विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2017

Bike चलाती हैं, जीती हैं बिंदास लाइफ, बनने जा रही हैं TV की 'सावित्री'

वे बाइक पर लेह-लद्दाख तक घूम आती हैं और बिंदास जीवन जीती हैं. इसकी झलक उनके इंस्टाग्राम एकाउंट से मिल जाती है. टीवी पर करेंगी ये रोल

Bike चलाती हैं, जीती हैं बिंदास लाइफ, बनने जा रही हैं TV की 'सावित्री'
अलेफिया कपाड़िया
नई दिल्ली: वे बाइक पर लेह-लद्दाख तक घूम आती हैं और बिंदास जीवन जीती हैं. इसकी झलक उनके इंस्टाग्राम एकाउंट से मिल जाती है. रियल लाइफ में बोल्ड और बिंदास अलेफिया कपाड़िया रील लाइफ में एकदम नए अंदाज में नजर आएंगी. अलेफिया टीवी सीरियल ‘पृथ्वी वल्लभ’ में सावित्री का किरदार निभा रही हैं. शो में सावित्री, सिंधराज की पत्नी हैं, जो बहुत ही अच्छी और देखभाल करने वाली इनसान हैं और उसकी कोशिश रहती है कि वे सिंधराज को हमेशा पॉजिटिव रखें. वे पृथ्वी (आशीष शर्मा) की बहन जैसी होगी जो उनके लिए सपोर्ट का काम करेंगी. 

 
 

A post shared by Alefia (@alefiakapadia) on


अलेफिया का कहना है, “मैं सावित्री के रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.लंबे समय से मैं सकारात्मक किरदार निभा रही हूं और पर यह मेरी असल जिंदगी के करीब भी है. शूट शुरू हो चुका है और मैं शो के लॉन्च का इंतजार कर रही हूं. मुझे भरोसा है कि दर्शकों को यह शो और मेरा किरदार पसंद आएगा.”

 
 

A post shared by Alefia (@alefiakapadia) on



पृथ्वी वल्लभ का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जनवरी 2018 में होगा.

 
 

A post shared by Alefia (@alefiakapadia) on


अलेफिया ने ‘जस्ट मोहब्बत’ से टीवी पर डेब्यू किया था और उसके बाद वे ‘दामन’ में नजर आई थीं.
 
 

A post shared by Alefia (@alefiakapadia) on



इसके अलावा वे ‘रिश्ते’ और ‘सीआईडी’ के एपिसोड में भी नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, ‘सावधान इंडिया’ और ‘आहट’ में शिरकत कर चुकी हैं. 


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com