विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2021

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बॉन्ड पर पवित्र पुनिया बोलीं- यह रिश्ता पति-पत्नी से कम नहीं था...

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्त पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने दिवंगत एक्टर और शहनाज गिल को लेकर यह बात कही है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बॉन्ड पर पवित्र पुनिया बोलीं- यह रिश्ता पति-पत्नी से कम नहीं था...
पवित्र पुनिया ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की बॉन्डिंग को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को मुंबई में निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन से इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्त पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने दिवंगत एक्टर को लेकर कई बातें बताई हैं. पवित्र पुनिया ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 2011 में 'लव यू जिंदगी' नाम का शो किया था. यह शो छह महीने तक चला था. पवित्र पुनिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से अपनी बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी दोस्ती और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर कई बातें बताई हैं. 

पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बॉन्डिंग को लेकर कहा है, 'आज मैं जब शहनाज को देखती हूं तो रूह कांप जाती है. हर किसी का उनके जैसा प्योर बॉन्ड का ख्वाब होता है. मैं इसे दोस्ती या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं कहना चाहूंगी. यह रिश्ता पति पत्नी से कम नहीं था. सोहनी-महिवाल, रोमियो-जूलियट के बाद लोग सिद्धार्थ-शहनाज को याद करेंगे. उनके फैन्स उन्हें लेकर क्रेजी थे. मैं शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी की दीवानी थी. आशा करती हूं वह इस सदमे को सह लेंगी, और इससे उबर जाएंगी.'

सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी दोस्ती को लेकर पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने कहा, '2011 में हम 'लव यू जिंदगी' में एक साथ नजर आए थे. उसके बाद हमारी मुलाकात बिग बॉस 14 में हुई. उसने मुझसे पूछा, 'दस साल पहले वाली पवित्र कहां है? वह राउडी पवित्र चाहता था. अगर उसने मुझे असली पवित्र को बाहर लाने के लिए नहीं कहा होता तो मैं बिग बॉस हाउस में इतने हफ्ते तक नहीं टिक पाती.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com