Orry Party Video: बिग बॉस 17 की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. जहां वाइल्ड कार्ड और घर से कौन इविक्ट होगा. इसे लेकर लोग खूब बात कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने ओरी यानी ओरहान अवात्रमणि को वाइल्डकार्ड के रुप में घर में एंट्री करवाई थी, जिसकी झलक सामने आई थी. लेकिन पैपराजी द्वारा शेयर किया गया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ओरी, द आर्चीज के बैश में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो देख लोग सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं कि बिग बॉस 17 के घर से ओरी बाहर आ गए हैं.
विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में ओरी को वाइट टीशर्ट और ब्लू रिप्ड जींस में पैपराजी से बात करते हुए देखा जा सकता है. इस पर एक यूजर ने लिखा, क्या ये बिग बॉस हाउस में नहीं थे. दूसरे यूजर ने लिखा, बिग बॉस ने एक दिन में निकाल दिया क्या? तीसरे यूजर ने लिखा, ये तो अभी बिग बॉस लाइव में था. चौथे यूजर ने लिखा, ये बिग बॉस 17 में वाइल्डकार्ड था ना.
खबरों की मानें तो ओरी बिग बॉस 17 में केवल एक दिन के मेहमान थे. और अब वह बाहर आ गए हैं. हालांकि अभी उनका हाउस में एंट्री करने वाला अपकमिंग एपिसोड आना बाकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि पिछले सीजन में भी ऐसा ही कुछ हो चुका है जब फहमान खान अपने अपकमिंग सीरियल को प्रमोट करने के लिए एक दिन के मेहमान बनते हुए नजर आए थे. वहीं फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया था. लेकिन अब ऐसा ही कुछ ओरी के साथ भी दिख रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं