
Taki Taki पर थिरकतीं Nora Fatehi
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नोरा फेतही का डांस वीडियो वायरल
डीजे स्नेक के गाने पर थिरकीं एक्ट्रेस
6.5 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
दोस्तों को एयरपोर्ट छोड़ने आई बाहुबली की एक्ट्रेस, बेकाबू होकर करने लगी डांस- देखें Video
DJ Snake, सेलेना गोमेज के लेटेस्ट गाने 'ताकी ताकी' ने दुनियाभर में तहलका मचा रहा है. भारतीय दर्शकों के बीच भी यह गाना खासा चर्चित हो रही है. इसी गाने पर नोरा कोरियोग्राफर रजित देव के साथ डांस कर रही हैं. उन्होंने इसका वीडियो 12 घंटे पहले जारी किया था, जिसे अब तक 6.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें, वीडियो...
कोमोलिका बनकर अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में आग लगाने आईं हिना खान, ट्विटर पर मिला ऐसा रिएक्शन
बता दें, रैपर और सिंगर डीजे स्नेक ने 'Taki Taki' को सेलेना गोमेज (Selena Gomez), ओजुना (Ozuna) और कार्डी बी (Cardi B) के साथ मिलकर गाया है. 5 दिन पहले यह गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, इसे अब तक 6.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
निरहुआ ने देसी स्टाइल में किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर 35 लाख बार देखा जा रहा Video
मालूम हो कि, 'बिग बॉस-9' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नोरा नजर आई थीं लेकिन वे तीन हफ्ते के बाद ही बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थीं. तेलुगु फिल्म 'टेंपर', 'बाहुबली' और 'किक-2' में उनके सॉन्ग ने उन्हें पॉपुलर बनाने का काम किया. वे मलयालम फिल्म 'डबल बैरल' में भी नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं