विज्ञापन

निक ने बाल दिवस पर चीकू और बंटी के साथ मिलकर दिल्‍ली में बच्‍चों की कल्‍पनाओं को दी नई उड़ान!

बच्‍चों की सबसे जादुई बातों में से एक यह है कि उनकी कल्‍पनाएं सीमाओं से परे होती हैं और वे असीम संभावनाओं से भरी दुनिया बना सकते हैं.

निक ने बाल दिवस पर चीकू और बंटी के साथ मिलकर दिल्‍ली में बच्‍चों की कल्‍पनाओं को दी नई उड़ान!
निक ने बाल दिवस पर चीकू और बंटी के साथ मिलकर दिल्‍ली में बच्‍चों की कल्‍पनाओं को दी नई उड़ान!
नई दिल्ली:

बच्‍चों की सबसे जादुई बातों में से एक यह है कि उनकी कल्‍पनाएं सीमाओं से परे होती हैं और वे असीम संभावनाओं से भरी दुनिया बना सकते हैं. इस बालदिवस पर निक इंडिया वही जादू दिल्‍ली में लेकर आया और उसने बच्‍चों को प्रोत्‍साहित किया कि वे अपनी कल्‍पनाओं को पंख दें. इसमें उनका साथ देने के लिये उनके चहेते निकटून्‍स चीकू और बंटी भी थे. #HappyKidding कैम्‍पेन के तहत निक इंडिया ने बच्‍चों की असीम रचनात्‍मकता की सराहना की. उसने बच्‍चों के लिये पूरे दिन को मस्‍ती, हंसी और असीम अनुभवों से भरकर यादगार बना दिया!

इस आयोजन की शुरूआत रामा कृष्‍णा सेकंडरी स्‍कूल से हुई, जहां 1000 से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने ऐसी गतिविधियों में भाग लिया कि उन्‍हें अपनी कल्‍पनाओं की शक्ति को जानने के लिये प्रोत्‍साहन मिला. इसकी शुरूआत मिल-जुलकर कहानी कहने के एक सेशन से हुई थी, जिसमें बच्‍चों ने सीधी-सी कहानी में अपने ही ट्विस्‍ट जोड़ दिये और वृत्‍तांत को आश्‍चर्यजनक बना दिया. कहानियों के आगे बढ़ने के साथ विद्यार्थियों ने एक अनूठी इमैजिनेशन वॉल पर अपने अनोखे आइडिया उकेर दिये. विद्यार्थियों ने चित्रों एवं शब्‍दों के माध्‍यम से अपने सबसे अनोखे आइडिया प्रदर्शित तथा अभिव्‍यक्‍त किये. इसमें उनकी रचनात्‍मकता और दृष्टिकोण जीवंत हो उठे, जो किसी भी तरह की आलोचना या मूल्‍यांकन से मुक्‍त थे. चीकू और बंटी के विद्यार्थियों ने दोस्‍तों जैसा व्‍यवहार किया और चुलबुली गतिविधियों तथा फोटो सेशंस की मस्‍ती में उनके साथ रम गये. इस तरह से उनका दिन ज्‍यादा यादगार हो गया.

डॉ. ममता अग्रवाल, प्राचार्या, रामाकृष्‍णा सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कहा‘‘रामाकृष्‍णा सीनियर सेकंडरी स्‍कूल का हमेशा से मानना रहा है कि हर बच्‍चे में असीम क्षमता होती है. इस बालदिवस पर हमने निक के साथ भागीदारी की और चीकू तथा बंटी के साथ मिलकर बचपन की खुशी एवं उत्‍सुकता का जश्‍न मनाया. निक ने हमेशा बच्‍चों को अपनी रचनात्‍मकता के साथ चलने और मस्‍ती करने के लिये प्रेरित किया है. इस साझेदारी ने हमारे विद्यार्थियों को याद दिलाया कि आज उनकी कल्‍पना को बढ़ावा मिलने से कल उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य का रास्‍ता खुलेगा.''

यह पहल निक के मौजूदा #HappyKidding कैम्‍पेन का हिस्‍सा है. यह प्रोग्राम उत्‍सुकता, रचनात्‍मकता और मस्‍ती के उत्‍साह की सराहना करता है और इसे बचपन का भाव जीवित रखने के लिये तैयार किया गया है. #HappyKidding के माध्‍यम से निक ऐसे माहौल को बढ़ावा देना चाहता है, जहाँ बच्‍चों को अपनी अभिव्‍यक्ति करने, सवाल पूछने और खेलों तथा अवसरों की खुशियाँ पाने की आजादी हो.

#HappyKidding का जश्‍न कई शहरों में जारी रहेगा, जैसे कि अहमदाबाद और मुंबई, जहाँ हजारों बच्‍चों की कल्‍पनाएं प्रकाश में आएंगी. इस यादगार आयोजन ने हर बच्‍चे को लंबे वक्‍त तक रहने वाली यादें दी हैं, ताकि उन्‍हें अपने नजरिये पर गर्व हो. ऐसे में यह बालदिवस का सबसे बढि़या उत्‍सव बन गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: