टीवी एक्टर नासिर खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अभिनेता नासिर खान टीवी शो 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' में एक वकील का किरदार निभाने के लिए बिना बालों के नजर आएंगे. नासिर ने एक बयान में कहा, 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' में मैं एक वरिष्ठ वकील का किरदार निभा रहा हूं. पहली बार मैं भारतीय टेलीविजन पर बिना बालों के नजर आऊंगा. लीप के बाद, अतीत और वर्तमान के बीच सिर्फ मेरा किरदार ही एकमात्र कड़ी होगा. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला यह शो लीप ले रहा है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ होंगे.
ये एक्ट्रेस कर रही थी एक्सरसाइज, बेटी को यूं आया प्यार... वीडियो हुआ वायरल
शो का हिस्सा बने नासिर, मानिनी डे, आशु शर्मा और चारु असोपा सहित सभी नए कलाकार महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे.
VIDEO: अभिनेता राजकुमार राव और निर्देशक हंसल मेहता से खास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ये एक्ट्रेस कर रही थी एक्सरसाइज, बेटी को यूं आया प्यार... वीडियो हुआ वायरल
शो का हिस्सा बने नासिर, मानिनी डे, आशु शर्मा और चारु असोपा सहित सभी नए कलाकार महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे.
VIDEO: अभिनेता राजकुमार राव और निर्देशक हंसल मेहता से खास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं