
एक्ट्रेस शांति प्रिया, जो 1991 में आई फिल्म सौगंध में अक्षय कुमार की हीरोइन रही थीं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने सिर मुंडवाया हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दिवंगत पति सिद्धार्थ रॉय, जिनका 2004 में निधन हो गया था. उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शांति प्रिया ने गर्व से अपना गंजा लुक फ्लॉन्ट किया. उन्होंने सिर मुंडवाने के फैसले के बारे में बताया कि कैसे महिलाओं को अक्सर ऐसे नियम दिए जाते हैं, जो उन्हें पिंजरे में रखते हैं. उन्होंने कहा कि नए बदलाव के साथ, वह खुद को आजाद कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने हाल ही में बाल मुंडवाए हैं और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है. महिलाओं के रूप में, हम अक्सर जीवन में सीमाएं तय करते हैं, नियमों का पालन करते हैं और यहां तक कि खुद को पिंजरे में बंद रखते हैं. इस बदलाव के साथ, मैंने खुद को सीमाओं से मुक्त कर लिया है और दुनिया द्वारा हमारे लिए तय किए गए खूबसूरती के पैमानों को तोड़ने का इरादा रखती हूं और मैं यह बहुत साहस और अपने दिल में विश्वास के साथ करती हूं!"
शांति प्रिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये क्या किया. लंबे बाल साउथ इंडिया की ब्यूटी है. आपने क्यों किया. दूसरे यूजर ने लिखा, मेरी फेवरेट आपका जो मन करे करो लाइफ एक बार ही मिलती है. तीसरे यूजर ने लिखा, आपको ताकत और प्यार. चौथे यूजर ने लिखा, ये बहुत खूबसूरत लग रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं