विज्ञापन

अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने मुंडवाया सिर, दिवंगत पति का ब्लेजर पहन दिए पोज तो फैंस भी रह गए हैरान

अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध में नजर आईं एक्ट्रेस शांति प्रिया ने अपना सिर मुंडवा कर फोटो शेयर की है, जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. 

अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने मुंडवाया सिर, दिवंगत पति का ब्लेजर पहन दिए पोज तो फैंस भी रह गए हैरान
Akshay Kumar first heroine shanthi priya एक्ट्रेस शांति प्रिया ने मुंडवाया सिर
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस शांति प्रिया, जो 1991 में आई फिल्म सौगंध में अक्षय कुमार की हीरोइन रही थीं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने सिर मुंडवाया हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दिवंगत पति सिद्धार्थ रॉय, जिनका 2004 में निधन हो गया था. उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शांति प्रिया ने गर्व से अपना गंजा लुक फ्लॉन्ट किया. उन्होंने  सिर मुंडवाने के फैसले के बारे में बताया कि कैसे महिलाओं को अक्सर ऐसे नियम दिए जाते हैं, जो उन्हें पिंजरे में रखते हैं. उन्होंने कहा कि नए बदलाव के साथ, वह खुद को आजाद कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने हाल ही में बाल मुंडवाए हैं और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है. महिलाओं के रूप में, हम अक्सर जीवन में सीमाएं तय करते हैं, नियमों का पालन करते हैं और यहां तक ​​कि खुद को पिंजरे में बंद रखते हैं. इस बदलाव के साथ, मैंने खुद को सीमाओं से मुक्त कर लिया है और दुनिया द्वारा हमारे लिए तय किए गए खूबसूरती के पैमानों को तोड़ने का इरादा रखती हूं और मैं यह बहुत साहस और अपने दिल में विश्वास के साथ करती हूं!"

तस्वीरों की बात करें तो एक्ट्रेस ब्राउन टोन्ड ब्लेजर में नजर आ रही हैं, जो कि उनके दिवंगत पति सिद्धार्थ रे का है. वहीं ब्लेजर के नीचे उन्होंने स्टॉकिंग और मैट मेकअप स्मोकी आइज और गोल्ड इयरिंग्स से लुक को कम्पलीट किया है. उन्होंने लिखा, "आज, मैं अपने दिवंगत पति की याद को भी अपने पास रखती हूं, उनके ब्लेजर में जो अभी भी उनकी गर्मजोशी को बनाए हुए है. सभी महिलाओं को शक्ति और प्यार भेजती हूं!"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com