
मौनी रॉय को रिप्लेस करेंगी सुरभि ज्योति.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'नागिन 3' में लीड रोल निभाएंगी सुरभि ज्योति
मौनी-अदा को रिप्लेस करेंगी सुरभि-अनिता
टीवी पर दिखेगी पर्ल पुरी और सुरभि ज्योति की रोमांटिक कैमिस्ट्री
Naagin 3 का First Look रिलीज, इन लोगों ने कर दिया है इच्छाधारी नागिन का बुरा हाल, दिखी पहली झलक
मौनी रॉय के अलावा अदा खान ने भी शो से अलविदा कह दिया है. इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी 'नागिन 3' की फाइनल स्टारकास्ट होंगी. शो में सुरभि सकारात्मक भूमिका में दिखेंगी जबकि 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभा चुकीं अनिता नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करेंगे.
एक्ट्रेसेस के बाद अब बात करते हैं फिल्म के लीड हीरो की. 'नागिन' के पहले दो सीजन में अर्जुन बिजलानी और करणवीर सिंह वोहरा ने लीड रोल निभाया था. वहीं, इस सीजन 'फिर भी न मिले बद्तमीज दिल!' के अभिनेता पर्ल वी पुरी लीड रोल निभाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, सुरभि ज्योति के अपोजिट पर्ल होंगे, जिन्हें आखिरी बार शो 'नागार्जुन: एक योद्धा' में देखा गया था.
मालूम हो कि, 'नागिन' के सीजन 1 और 2 में मौनी रॉय इच्छाधारी नागिन शिवन्या का किरदार निभाती आई थीं. शिवन्या के किरदार और मौनी रॉय की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था. उनके साथ शेषा के किरदार में अदा खान ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. टीवी पर खासी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद अब मौनी रॉय बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों वे फिल्मों से जुड़े अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. वे अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में नजर आएंगी.
देखें, 'नागिन 3' का टीजर
Stay tuned for the return of Naagin, coming very soon on Colors TV! pic.twitter.com/h7o43X13FG
— Colors TV UK (@ColorsTVUK) January 2, 2018
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...