विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2024

'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' की मेघा व्यास को 10 साल बाद देख पहचान नहीं पाए फैंस, बोले- क्या से क्या हो गया

टीवी सीरियल ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में मेघा व्यास का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह का लुक 10 सालों में काफी बदल गया है. इतने साल बाद एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो देख फैन्स उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे.

'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' की मेघा व्यास को 10 साल बाद देख पहचान नहीं पाए फैंस, बोले- क्या से क्या हो गया
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा की मेघा व्यास की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने पहले अपने बॉयफ्रेंड से शादी की और फिर फिल्मों का रुख कर लिया. ये वो एक्ट्रेस है जो सीरियल न बोले तुम न मैंने कुछ कहा के जरिए घर घर तक पहुंची और फेवरेट भी बनी. मेघा व्यास के किरदार में अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीता. लेकिन अचानक टीवी की दुनिया से दूर हो गईं. उसके बाद से टीवी की मेघा व्यास कभी हिंदी फिल्मों में दिखती हैं तो कभी साउथ इंडियन मूवीज में नजर आती हैं. इस बीच उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी भी रचा ली. न बोले तुम न मैंने कुछ कहा शो के दस साल बीतने के बाद भी मेघा व्यास यानी कि आकांक्षा सिंह उतनी ही फिट और खूबसूरत नजर आती हैं.

क्यों लिया ब्रेक

आकांक्षा सिंह ने टीवी की दुनिया में काफी काम किया और अच्छी खासी पहचान भी बनाई. आकांक्षा सिंह ने साल 2012 में ना बोले तुम न मैंने कुछ कहा से काम शुरू किया. ये सीरियल करीब दो साल तक चला. इसके बाद वो गुलमोहर ग्रैंड में भी दिखीं और ऐ जिंदगी के एक एपिसोड में भी नजर आईं. साल 2017 तक वो टीवी पर छाई रहीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया. बद्रीनाथ की दुल्हनियां में उन्हें वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. इसके बाद से वो हिंदी फिल्मों और साउथ इंडियन फिल्मों दोनों में बराबरी से काम कर रही हैं.

ऐसे बिठाती हैं तालमेल

आकांक्षा सिंह ने साल 2014 में ही अपने बॉयफ्रेंड कुणाल सेन से शादी कर ली थी. दोनों करीब छह साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद भी आकांक्षा सिंह दो अलग अलग इंडस्ट्री में बखूबी एक्टिव हैं. एक बार उनसे इस बारे में सवाल भी हुआ कि वो शादी के बाद काम के साथ तालमेल कैसे बिठाती हैं. जिसके जवाब में आकांक्षा सिंह ने पहले तो पूछा कि ये सवाल महिलाओं से ही क्यों होता है. फिर कहा कि उनकी शादी एक मैच्योर रिश्ता है इसलिए मुश्किल नहीं आती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com