विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2023

270 यात्रियों के साथ हवा में गायब हुई इस फ्लाइट का रहस्य आज भी है कायम, जानें कब और कैसे हुआ था यह हादसा

मानव जाति के इतिहास में कई हादसे हुए. लेकिन 270 यात्रियों के साथ गायब हुए इस विमान की गुत्थी चौंका देने वाली है जो आज भी अनसुलझी है. हिस्ट्री चैनल पर दिखेगी पूरी पड़ताल.

270 यात्रियों के साथ हवा में गायब हुई इस फ्लाइट का रहस्य आज भी है कायम, जानें कब और कैसे हुआ था यह हादसा
मलेशिया के विमान से जुड़ी चौंका देने वाली गुत्थी
नई दिल्ली:

आठ मार्च, 2014 को मलेशिया एयरलाइन्स की फ्लाइट 270 अचानक हवा में गायब हो गई. इसमें 239 लोग सवार थे, उनका भी कोई अता-पता नहीं चला. आज तक इस फ्लाइट के साथ क्या हुआ और इसमें सवार यात्री कहां गए, किसी बात का कुछ पता नहीं चल सका. अब लगभग दशक भर बाद हिस्ट्री टीवी 18 ने ‘हिस्ट्रीज ग्रेटेस्ट मिस्ट्रीज: मलेशिया फ्लाइट 370' लॉन्च की है. इसके अंदर इस फ्लाइट के गायब होने के सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी और विभिन्न थ्योरियों पर से परदा उठाया जाएगा. यह सीरीज हिस्ट्री टीवी 18 पर 8 मार्च यानी आज रात नौ बजे एयर होगी.

इसको एकेडमी अवॉर्ड नॉमिनी लॉरेंस फिशबर्न होस्ट करेंगे और इसके अंदर विभिन्न एक्सपर्ट्स से बात भी की जाएगी. इस शो का एकमात्र उद्देश्य उस दौरान की घटनाओं की समयवार तरीके से पड़ताल करना और कुछ रहस्यों का पता लगाना है.

आठ मार्च को एमएच 370 ने कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए अपनी नियमित उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के 38 मिनट बाद ही रडार से इसका सम्पर्क टूट गया और सबके लिए एक रहस्य बन कर रह गया. अनुमान लगाए कि उड़ान के कुछ ही मिनट बाद कुछ ऐसा हुआ कि उसमें कोई कुछ नहीं कर सका, या तो विमान दिशा खो बैठा या फिर अचानक कुछ ऐसा किसी को कुछ बताने का मौका ही नहीं मिला. बेशक वह विमान उन यात्रियों के साथ कहीं खो गया, लेकिन उसमें सवार लोगों के परिजनों के जेहन में वह दंश आज भी ताजा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com