विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

इस एक्टर ने कर डाली धोनी के बर्थडे पर पब्लिक हॉलिडे की मांग, बोले- यादगार हो उनका रिटायरमेंट मैच...

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की रिटायरमेंट को लेकर टीवी एक्टर अंश बागड़ी (Ansh Bagri) का आया बयान, कहा- धोनी के बर्थडे को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर देना चाहिए...

इस एक्टर ने कर डाली धोनी के बर्थडे पर पब्लिक हॉलिडे की मांग, बोले- यादगार हो उनका रिटायरमेंट मैच...
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट पर आया इस एक्टर का बयान
नई दिल्ली:

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) में यूं तो भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से सेमी फाइनल में हार कर बाहर हो गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट की खबरों ने काफी जोर पकड़ा. हालांकि इस पर अभी तक धोनी का कोई रिएक्शन नहीं आया है. पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी (MS Dhoni) की रिटायरमेंट को लेकर अब टेलीविजन के एक्टर्स सामने आए हैं. टीवी के सबसे फेमस शो 'दिल तो हैप्पी है जी (Dil Toh Happy Hai Ji)' के लीड एक्टर अंश बागड़ी (Ansh Bagri) का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापू जी हो गए किडनैप, गोकुलधाम सोसाइटी में हाहाकार

दरअसल, 'दिल तो हैप्पी है जी (Dil Toh Happy Hai Ji)' में रॉकी का किरदार निभाने वाली एक्टर अंश बागड़ी (Ansh Bagri) ने एम.एस. धोनी (MS Dhoni) को लेकर कहा, 'क्रिकेट के सभी फैन्स धोनी को बहुत प्यार करते हैं, यहां तक कि पूरा देश धोनी (Dhoni) को बहुत चाहता है क्योंकि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम को एक अलग लेवल पर लेकर गए हैं और इतिहास में भारत को काफी सफलता दिलवाई है. उन्होंने बहुत से लोगों को इंस्पायर किया है. सब चाहते हैं कि उनका रिटायमेंट मैच यादगार हो...मैं ये कहना चाहूंगा कि धोनी को किसी को कुछ भी साबित करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये कुछ भी मेटर नहीं करता लेकिन हां क्रिकेट के फैन धोनी की रिटायरमेंट को सेलेब्रेशन के तौर पर मनाना चाहते हैं.'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापू जी हो गए किडनैप, गोकुलधाम सोसाइटी में हाहाकार

अंश बागड़ी (Ansh Bagri) ने आगे कहा, 'एक फैन होने के नाते मैं भी ये फील करता हूं कि धोनी के बर्थडे के दिन  को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने फैन्स को बहुत खुशियां दी हैं. हम ये हमेशा कहते हैं कि धोनी एक परफॉर्मर हैं और वो अपने छक्कों से मैच को खत्म करते हैं. मुझे भी धोनी (M.S Dhoni) को ऐसे देखना काफी पसंद है. जो वर्ल्ड कप हमने धोनी की कैप्टनसिप में जीता वो काफी यादगार था. 1983 के बाद वो ऐसा लम्हा था, जिसका हर कोई बड़ी बेसब्री  से इंतजार कर रहा था. तो ये मेरा सबसे फैवरिट मैच है जब धोनी भारत को वर्ल्ड कप जिताते हैं.' 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com