विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

मौनी रॉय ने गरीब महिला को लगाया गले और उसकी बच्ची को दिल से दी दुआ, एक्ट्रेस की इस सादगी के कायल हुए फैंस

मौनी रॉय का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी का स्वीट जेश्चर किसी का भी दिल चुरा सकता है. वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि मौनी जितनी चेहरे से खूबसूरत हैं उनका दिल उससे भी कहीं ज्यादा प्यारा है

मौनी रॉय ने गरीब महिला को लगाया गले और उसकी बच्ची को दिल से दी दुआ, एक्ट्रेस की इस सादगी के कायल हुए फैंस
मौनी रॉय का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने बहुत ही कम दिनों में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है. अपने टैलेंट से मौनी फैंस की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं. मौनी रॉय का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर लगातार फैन्स से जुड़ी रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौनी  सिर्फ चेहरे से ही खूबसूरत नहीं है बल्कि उनका दिल भी बेहद सुंदर है. इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी मौनी की सिम्पलिसिटी और डाउन टू अर्थ अंदाज से प्यार करने लगेंगे.

मौनी रॉय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी का स्वीट जेश्चर किसी का भी दिल चुरा सकता है. दरअसल मौनी रॉय का ये वीडियो रोहिणी अय्यर की बर्थडे पार्टी से बाहर निकलते हुए का है. जैसे ही मौनी होटल से बाहर निकलीं वहां खड़ी कुछ गरीब महिलाओं ने उन्हें देखकर रोक लिया. मौनी भी बड़ी सादगी के साथ उन महिलाओं से मिलीं. एक महिला को मौनी ने गले लगा लिया तो दूसरी को भी दुलार करती नजर आईं. इसी बीच उनकी गोद में मौजूद एक बच्ची को बड़े प्यार से मौनी ने कहा बहुत प्यारी बच्ची है. मौनी को जाते वक्त  एक गरीब महिला ने उनसे कहा, 'आपने दिल से दुआ दी है शुक्रिया दीदी, आप बहुत अच्छी हो.'

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मोनी रॉय को ढेर सारा प्यार. महिला ने कहा, आपने दिल से दुआ दी है. बांद्रा रेस्टोरेंट्स के बाहर की तस्वीर'  इसी वीडियो में मौनी सूरज नाम्बियार के साथ कैमरे पर पोज देती नजर आ रही हैं.  इस वीडियो में मौनी ब्लैक ड्रेस पहने बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. इस दौरान मौनी ने पैपराजी से पूछा, 'इतनी रात में भी आपको कैसे पता चल जाता है.' सोशल मीडिया पर मौनी यह अंदाज देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा, मौनी दिल से बहुत अच्छी हैं. तो दूसरे में लिखा, शी इज नाइस ह्यूमन बींग.

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mouni Roy, Mouni Roy Video, मौनी रॉय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com