विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2020

Monalisa ने 'मूंगड़ा' सॉन्ग पर यूं झूमकर किया डांस, अब Video हो रहा वायरल

मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी इंस्टाग्राम रील्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हेलन के मशहूर सॉन्ग 'मूंगड़ा (Moongda Song)' पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

Monalisa ने 'मूंगड़ा' सॉन्ग पर यूं झूमकर किया डांस, अब Video हो रहा वायरल
मोनालिसा (Monalisa) के डांस वीडियो ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) बेशक शूटिंग से दूर हैं. लेकिन वह अपने डांस और एक्टिंग के शौक को सोशल मीडिया के जरिये पूरा कर रही हैं. मोनालिसा के डांस वीडियो (Monalisa Dance Video) अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं और ऐसा ही कुछ इस बार भी उन्होंने किया है. मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी इंस्टाग्राम रील्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हेलन के मशहूर सॉन्ग 'मूंगड़ा' पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके इस डांस को खूब पसंद भी किया जा रहा है.  

मोनालिसा (Monalisa Video) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ओ...अदाएं मेरा हां...' मोनालिसा के इस वीडियो को 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैन्स के इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. वैसे भी मोनालिसा जब भी सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं तो उन्हें खूब जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है.

बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के अलावा बॉलीवुड और टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. मोनालिसा अब तक 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र', 'सरकार राज' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. मोनालिसा स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. मोनालिसा ने बिग बॉस 10 में भी जबरदस्त हंगामा बरपाया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: