Mika Singh Wife: मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने अपनी वोहटी ढूंढ ली है. उन्होंने बीते दिनों अपनी शादी करने के लिए टीवी पर अपना स्वयंवर रखा था, जिसका नाम 'स्वयंवर - मीका दी वोहटी' था. इस शो में मीका सिंह से शादी करने के लिए कई लड़कियां ने हिस्सा लिया था, लेकिन सारी लड़कियों में एक मशहूर अभिनेत्री ने मीका सिंह की दुल्हनिया बन बाजी मार ली है. सिंगर की इस दुल्हनिया का नाम आकांक्षा पुरी है. आकांक्षा पुरी कई फिल्में और टीवी शोज में एक्टिंग कर सुर्खियां बटोरी चुकी हैं.
रविवार को 'स्वयंवर - मीका दी वोहटी' का फिनाले एपिसोड हुआ, जिसमें मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हनिया बनाया है. इस एपिसोड को सोमवार को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. मीका सिंह के इस शो में आकांक्षा पुरी ने कुछ दिन पहले की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. जिसके बाद मुकाबले में आई कई लड़कियों को उन्होंने पीछे छोड़ मीका सिंह को अपना बना लिया है.
बीते दिनों 'स्वयंवर - मीका दी वोहटी' का हिस्सा बनने की जानकारी आकांक्षा पुरी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. गौरतलब है कि आकांक्षा पुरी और मीका सिंह काफी अच्छे दोस्त है. दोनों को बहुत बार एक साथ देखा जा चुका है. वहीं आकांक्षा पुरी बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस चड्ढा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. आपको बता दें कि मीका सिंह से पहले बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और बिग बॉस के कंटेस्टेंट राहुल महाजन भी टीवी पर अपना स्वयंवर कर चुके हैं. हालांकि कुछ वक्त बात दोनों की शादियां टूट गईं.
रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में आए नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं