विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

हो रही है अम्माजी की वापसी, पहले से भी खतरनाक अंदाज में आएंगी नजर

मेघना ने सीजन-1 में दर्शकों का खूब प्यार पाया था और वे अब लाडो 2 के साथ अपने व्यक्तित्व के नए पक्ष को दिखाएंगी.

हो रही है अम्माजी की वापसी, पहले से भी खतरनाक अंदाज में आएंगी नजर
अम्माजी मेघना मलिक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीवी पर लौट रहा है लाडो-2
मेघना मलिक बनी हैं अम्माजी
नए अंदाज में आएंगी नजर
नई दिल्ली: अम्माजी लाडो-2 के साथ छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. मेघना मलिक ने ‘ना आना इस देश लाडो’ में जानदार भूमिका निभाई थी अब वे सीरियल की दूसरी इनिंग के साथ लौटी हैं. मेघना ने सीजन-1 में दर्शकों का खूब प्यार पाया था और वे अब लाडो 2 के साथ अपने व्यक्तित्व के नए पक्ष को दिखाएंगी. उन्होंने केयरिंग ग्रैंडमदर का किरदार निभाया है जो अपने परिवार को प्यार करती है और अपने पोते-पोतियों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. हालांकि वह उन्हें प्रेरित करती है और चाहती है कि वे अपने पैरों पर खड़े हों लेकिन वे किसी के लिए भी बहुत खतरनाक सिद्ध हो सकती है.

Video: अम्माजी का बिंदास अंदाज



यह भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार को दिया जोर का झटका, छीन ली उनसे ये फिल्म

मेघना बताती हैं, “ना आना इस देश लाडो मेरे लिए बंद अध्याय था इसलिए लाडो-2 ने मुझे चैंका दिया. लाडो-2 में अम्मा जी के व्यक्तित्व का नया रूप नजर आएगा. मैं नहीं चाहती थी कि पहले सीजन की अम्मा जी से मेरी तुलना की जाए. इसलिए इसे नया रूप दिया गया. लाडो-2 में वह अलग तरह के दिमाग, शरीर और एपीयरेंस की महिला है तथा आप उसे ब्राइट कलर्स की पोशाक में देखेंगे जो आशा और सुनहरे भविष्य का प्रतीक है.”
 
ammaji

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 11: अर्शी ने हिना को दी गाली और थूका भी, हिना बोली ‘घटिया औरत’ है तू…

मेघना मलिक अपने इस किरदार की वजह से खूब फेमस हुई थीं और उनका नाम ही अम्माजी पड़ गया था. अब उनको नए अंदाज में देखना वाकई मजेदार होगा.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: