विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2018

MeToo: 'इंडियन आइडल 10' के जज पैनल से हटेंगे अनु मलिक, इन्होंने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

यौन उत्पीड़न के आरोपों के घेरे में आए अनुभवी और वरिष्ठ संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) को 'इंडियन आइडल 10 (Indian Idol 10)' के जज के तौर पर हटने के लिए कहा गया है.

MeToo: 'इंडियन आइडल 10' के जज पैनल से हटेंगे अनु मलिक, इन्होंने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
Indian Idol 10: पैनल से हटाए गए अनु मलिक
मुंबई: सोशल मीडिया पर ‘मी टू (Me Too)' के तहत चल रहे अभियान में संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) पर सिंगर सोना महापोत्रा और श्वेता पंडित ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यौन उत्पीड़न के आरोपों के घेरे में आए अनुभवी और वरिष्ठ संगीतकार अनु मलिक को 'इंडियन आइडल 10' के जज के तौर पर हटने के लिए कहा गया है. गायिका सोना महापात्रा और श्वेता पंडित के मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद दो उभरती गायिकाओं ने भी उनके खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए हैं. एक सूत्र के अनुसार, संगीतकार सोमवार से गायिकी के रियलिटी शो के एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे.

#MeToo: नीरजा फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल कासबेकर पर लगा उत्पीड़न का आरोप, दिया ये जवाब

उसने कहा, "यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अनु मलिक इंडियन आइडल के जज के तौर पर हट जाएंगे. वह आगे किसी भी एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे. वह सोमवार से शूटिंग नहीं करेंगे." बता दें, मलिक 2004 से प्रसारित हो रहे 'इंडियन आइडल' के जज रहे हैं. इस कार्यक्रम में इस बार विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ भी जज की भूमिका में हैं. 

यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा 'किजी और मैनी' से बाहर

संगीतकार के एक अधिवक्ता ने गुरुवार को उनके खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत के 'मी टू' अभियान को उनके मुवक्किल के 'चरित्र हनन' के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. मलिक लगातार इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान भी मलिक के बचाव में आए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंडित जिस घटना के बारे में कह रही हैं उस समय वह भी वहां मौजूद थे लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई.

#MeToo: विकास बहल ने अनुराग कश्यप-विक्रमादित्य के खिलाफ मानहानि के केस में 10 करोड़ का दावा ठोका
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Metoo #metoomovement #anumalik #shwetapandit #sonamohapatra #sameeranjaan #awaarapagaldewaana

A post shared by Sameer (@sameer_anjaan) on

#MeToo मूवमेंट पर एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने दिया बयान, बोलीं- 'खुलासा करने वाली महिलाएं...'

बता दें, श्वेता पंडित ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में मलिक पर बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने और यौन-उत्पीड़क होने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगीतकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार तब किया जब वह हिन्दी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई थी. पंडित ने कहा, ''यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें' फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी.''
गायिका ने कहा, ‘‘क्या कोई उस क्षण की कल्पना कर सकता है जो मुझपर वहां बीता. यह ऐसा था जैसे किसी ने मेरे पेट में छुरा घोंप दिया हो. मैं इस व्यक्ति को अनु अंकल कहती थी और वह दशकों से मेरे पूरे परिवार को जानता था. वह हमें संगीतकार के सम्मानित घराने के तौर पर जानते था.'' श्वेता पंडित दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पौत्री हैं. इसे अपनी जिंदगी का सबसे खराब अनुभव बताते हुए गायिका ने कहा कि घटना के बाद वह महीनों तक उदास रहीं और इसे अपने माता-पिता को नहीं बता पाईं.''

बबीता जी बोलीं- उम्र के किसी न किसी पड़ाव में होना पड़ता है शिकार, बचपन में झेल चुकीं दर्द

एक हफ्ते पहले, गायिका सोना महापात्रा ने भी मलिक को आदतन यौन-उत्पीड़क कहा था. पंडित के आरोपों की प्रतिक्रिया में महापात्रा ने आप बीती सामने रखने और मलिक का नाम लेने के लिए उनका धन्यवाद किया. पंडित के आरोपों को लेकर जब मलिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘कोई टिप्पणी नहीं करनी (नो कमेंट्स). यह बेतुका है. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. आज कोई भी कुछ भी कह रहा है.''

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com