सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बहुचर्चित फ़ॉर्मेट, इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियन्स का टशन इस क्रिसमस सीज़न को और भी धमाकेदार बनाने जा रहा है क्योंकि इस वीकेंड शाम 7 बजे शो में खास मेहमान बनकर यो यो हनी सिंह एंट्री करते हुए नजर आएंगे. वहीं रेमो डिसूज़ा, मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और होस्ट हर्ष लिंबाचिया कंटेस्टेंट के साथ मिलकर उन्हें चीयर करते हुए दिखेंगे. इतना ही नहीं कुछ पुरानी यादें भी एपिसोड में पूरी होती हुई नजर आएंगी, जिसमें मलाइका अरोड़ा अपने 14 साल पुराने स्पेशल गाने मुन्नी बदनाम हुई पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को फैंस का प्यार मिल रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में कोरियोग्राफर डायरेक्टर रेमो डिसूजा मलाइका और हनी सिंह से दबंग फिल्म के गाने मुन्नी बदनाम हुई पर परफॉर्म करने के लिए कहते हैं. इस पर ऑडियंस भी स्टार्स को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. आगे गाना बजते ही मलाइका अरोड़ा अपना हुक स्टेप करती हुई नजर आती हैं. वहीं हनी सिंह भी ताल से ताल मिलाते हुए दिखते हैं. रेमो और गीता कपूर भी आगे उन्हें ज्वॉइन करते हुए नजर आते हैं.
इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी एपिसोड देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कैमेस्ट्री, जो हमें नहीं पता था कि चाहिए था. मुन्नी और हनी. दूसरे यूजर ने लिखा, देसी कलाकार अब इस शो की टीआरपी नेकस्ट लेवल होगी. तीसरे यूजर ने लिखा, अब टीआरपी बढ़ेगी.
इसके अलावा सवाल-जवाब के एक मनोरंजक सेशन में, मेज़बान हर्ष लिम्बाचिया ने हनी सिंह से उनकी शानदार जीवनशैली, पिछले रिश्तों, और प्रसिद्ध हिट गानों के बारे में पूछा. एक पार्टी के लिए एक ही रात में 40 लाख खर्च करने के बारे में पूछे जाने पर, हनी ने स्पष्ट रूप से बताया, “यह दुबई की एक पुरानी कहानी है, जब नई नई शोहरत, नया नया पैसा मिला था…तब गलतियां हो जाती हैं. बिल आने तक हमें एहसास नहीं हुआ कि वह क्लब कितना महंगा था. लड़कियां हमारी टेबल पर आती रहीं और हमें लगा कि वे हमारे लिए ही वहां हैं. बाद में पता चला कि वे बिल बढ़ा रही थी!” हर्ष ने उनसे आगे पूछा, “तो कभी ऐसा हुआ कि आपका दिल टूटा हो, या आपने कभी किसी का तोड़ा है?” हनी ने जवाब दिया, “मुझ से बहुत टूटे हैं, हर 3-4 महीने में टूटते रहते हैं.” अपने प्रसिद्ध गाने ब्राउन रंग पर, हनी ने मुस्कुराते हुए खुलासा किया, “यह किसी और से नहीं बल्कि मलायका से प्रेरित था.” इस मस्ती को बढ़ाते हुए, हनी ने रेमो से पूछा कि क्या ये चुनौतियां असली थीं. रेमो ने प्रतियोगियों आकाश, अनिकेत और तेजस को हनी सिंह के लाइव गाने पर परफ़ॉर्मेंस करने के लिए बुलाया, जिससे साबित हुआ कि हर एक्ट उतना ही प्रामाणिक था जितना कि यह हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं