मैं मायके चली जाऊंगी (Main Maike Chali Jaungi)...के अभी तक के एपिसोड में आपने देखा कि सत्या देवी शर्मा और विक्की जी की शादी होने वाली है. लेकिन सत्या देवी की दोनों बड़ी बेटियां रिचा शर्मा और शिखा शर्मा दोनों ही इस शादी के खिलाफ हैं...और सत्या देवी ने कसम खाई है कि जब तक उनकी ये दोनों बेटियां शादी में नहीं आएंगी तब तक वो सात फेरे नहीं लेंगी.
ये बात सुनकर विक्की चाचू काफी टेंशन में हैं. उनकी टेंशन को दूर करने के लिए समर सुराना ने एक मज़ेदार प्लैन बनाया है, जिससे शिखा और रिचा दोनों ही शादी में आने के लिए राज़ी हो जाएंगी.
समर ने मां और बेटी के इस गैप को कम करने के लिए शिखा के बेटे कार्तिक को घर के बाहर से किडनैप कर लिया है, ताकि वो इस दर्द को समझ सकें कि जब मां के साथ उनके बच्चे नहीं होते तो कैसा महसूस होता है.
सपना चौधरी ने 'गोली चल जावेगी' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
उधर समर की पत्नी जया सुराना अपनी मां सत्या को दुल्हन के जोड़े में तैयार करने के लिए अपने मायके पहुंच चुकी है.
इस बीच एक ट्विस्ट बुआ जी के रूप में समर सुराना के घर आ पहुंचा है. जहां समर की दादी बुआ को सत्या देवी और विक्की की इस उम्र में शादी से इनकार है. वो नहीं चाहती कि सत्या देवी अपना गुस्सैल रूप इस घर में भी दिखाएं.
लेकिन समर की मम्मी रमा सुराना ने बुआ जी को समझा दिया है कि ऐसा कुछ नही होगा क्योंकि सत्या जी अब बदल चुकी हैं.
ऐश्वर्या राय के मीम विवाद पर विवेक ओबेरॉय ने मांगी माफी, Tweet कर कही यह बात....
फिलहाल बुआ का दिमाग, सत्या जी की कमस, समर सुराना का प्लान और विक्की जी का शादी का सपना...सब आज 21 मई को साफ हो जाएगा.
मैं मायके चली जाऊंगी...तुम देखते रहियो के और भी लेटेस्ट अपडेट पढ़ने के लिए बने रहिए हमारे साथ...
VIDEO: सबसे ज्यादा कमाने वाली टीवी एक्ट्रेस में प्रियंका 8वें नंबर पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं