विज्ञापन

महाभारत और रामायण के मेकर ने जब दूरदर्शन के लिए बनाया ये हॉरर शो, सड़कों पर दिखता था कर्फ्यू जैसा माहौल

एक दौर ऐसा भी आया जब दूरदर्शन को फिर ऐसे शो की दरकार थी जो पूरा परिवार एक साथ देख सके. उस समय भी बीआर चोपड़ा ही दूरदर्शन के लिए एक ऐसा शो लेकर आए. जो सबकी कसौटी पर खरा उतरा. 

महाभारत और रामायण के मेकर ने जब दूरदर्शन के लिए बनाया ये हॉरर शो, सड़कों पर दिखता था कर्फ्यू जैसा माहौल
दूरदर्शन के खराब दिनों का बड़ा सहारा बना था बीआर चोपड़ा का ये सीरियल
नई दिल्ली:

आप उस दौर के किड हैं जब दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत आता था, तो आपको भी ये अच्छे से याद होगा कि इन सीरियल के आते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था. लॉकडाउन में जब ये सीरियल रिपीट हुए तब भी लोगों ने इन्हें पूरी आस्था के साथ दोबारा देखा. इस के बाद दूरदर्शन के लिए ऐसे मौके कम ही आए जब वो मनोरंजन की कोई ऐसी पेशकश ला सके जो पूरा घर एक साथ बैठ कर देखे. धीरे धीरे निजी चैनलों की फौज भी दूरदर्शन पर भारी पड़ने लगी. एक दौर ऐसा भी आया जब दूरदर्शन को फिर ऐसे शो की दरकार थी जो पूरा परिवार एक साथ देख सके. उस समय भी बीआर चोपड़ा ही दूरदर्शन के लिए एक ऐसा शो लेकर आए. जो सबकी कसौटी पर खरा उतरा. 

कौन सा था ये सीरियल?

दूरदर्शन से फिर दर्शकों का प्यार बढ़ाने वाले इस सीरियल का नाम था आप बीती. साल 2001 में जब प्राइवेट चैनल्स बहुत तेजी से बढ़ रहे थे. और, उन पर शो की भरमार हुआ करती थी. तब दूरदर्शन पर ये शो शुरू हुआ था. इस शो की खास बात ये थी कि इसे भी लोग उसी तरह देखा करते थे जैसे कभी रामायण और महाभारत देखा करते थे. फर्क सिर्फ इतना था कि इस शो में मायथॉलॉजी की कहानियां नहीं थीं. बल्कि ये शो डर का संसार लेकर आया था. आप बीती एक हॉरर शो था. जिसे घर में बच्चे, बड़े और बूढ़े लोग सब एक साथ मिलकर देखा करते थे. इसका टाइटल सॉन्ग फिर से इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ तो यूजर्स को पुराने दिन याद  आ गए.

महाभारत वाले बीआर चोपड़ा ने बनाया शो

इस शो का प्रोडक्शन भी बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने ही किया था. 5 जनवरी 2001 की तारीख इस शो के लिहाज से बहुत यादगार है. क्योंकि, इसी दिन आपबीती का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. उन दिनों दूरदर्शन काफी लॉस से गुजर रहा था. तब इस शो को डिजाइन किया गया. जो दूरदर्शन के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: