विज्ञापन

Mad Square OTT Release: 30 करोड़ का बजट और 68 करोड़ का कलेक्शन, OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्म

Mad Square OTT Release: साउथ के तीन दोस्तों की कहानी वाली फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों का जमकर प्यार मिला. अब ये OTT पर दस्तक देने जा रही है. जानें कब और कहां दे सकेंगे मैड स्क्वायर.

Mad Square OTT Release: 30 करोड़ का बजट और 68 करोड़ का कलेक्शन, OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्म
Mad Square OTT release Date: ओटीटी पर रिलीज हो रही है मैड स्क्वायर
नई दिल्ली:

Mad Square OTT Release: साउथ इंडियन फिल्मों के शौकीनों के लिए गुड न्यूज आई है. 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘मैड' का सीक्वल मैड स्क्वायर अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. मैड स्क्वायर 25 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'लड़के दोगुने मस्ती के साथ वापस आ गए हैं! मैड स्क्वायर 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देखें.' इस तरह साउथ की फिल्मों को हिंदी में देखने के शौकीन भी इसका भरपूर मजा उठा पाएंगे.

'मैड स्क्वायर' ओटीटी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म  मैड स्क्वायर को कल्याण शंकर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म तीन कॉलेज दोस्तों की मजेदार कहानी पर आधारित है. फिल्म में लड्डू और उसके दोस्तों की गोवा वेकेशन की कहानी दिखाई गई है, जो गैंगस्टर और एक चोरी हुए हार के कारण हास्यास्पद मिशन में बदल जाती है. इस फिल्म में नरने नितिन, संगीत शोभन, राम नितिन और प्रियंका जावलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि म्यूजिक थमन का है.

'मैड स्क्वायर' बजट और कलेक्शन
मैड स्क्वायर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई यूजर्स ने इसे “पागलपन भरी एंटरटेनमेंट” करार दिया है. मैड स्क्वायर के बजट की बात करें तो इसे लगभग 30 करोड़ रुपये में बनाया गया जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com