Kumkum Bhagya Written Update: जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के हर एपिसोड में कोई-ना-कोई ड्रामा होता रहता है. शो में यूं तो प्रज्ञा और अभी की मुलाकात आखिरकार हो ही गई है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक बार फिर मुसीबत ने अपने पैर जमा लिए हैं. सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्राची उन गुंडों को पहचान लेती है जिन्होंने उस पर हमला किया था. इस बात के बारे में वो रिया को बताती है और रिया उन गुंडों को ढूंढने जाती है.
सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर आहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि जिस रस्सी से झूमर लटका हुआ है, गुंडे उस रस्सी को काट देते हैं, प्रज्ञा उन्हें ऐसा करते देख लेती है. जिसके बाद वो भागी-भागी ऊपर आती है और उस झूमर को गिरने से रोकती है. अभी और दासी, प्रज्ञा को वापस घर में देख काफी खुश हैं, वहीं अभी और प्रज्ञा की आंखों में एक-दूसरे के लिए प्यार देखकर आलिया चिढ़ जाती है. अभी, प्रज्ञा की रस्सी को रोकने में मदद करता है. गुंडे वहां से भाग जाते हैं और कमरे में जाकर अपना प्लेन डिसकस करते हैं. हालांकि सरिता उनका प्लेन सुन लेती है. वो आर्यन की मदद से दोनों गुंडों को पकड़ भी लेती है.
दीपिका पादुकोण ने पीवी सिंधू को दिया जवाब, कही ये बात
सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभी, प्रज्ञा को वापस देखकर बहुत खुश होगा. दासी, अभी को बताएगी कि प्रज्ञा ने वादा किया है कि वो उनसे दोबारा मिलने जरूर आएगी. लेकिन अभी इतना एक्साइटेड हो जाएगा कि वो उससे मिलने हॉस्पिटल चला जाएगा. दूसरी तरफ गुंडे अपने प्लेन के लिए रिया की किडनैपिंग के बारे में सोचेंगे. अब देखना होगा कि क्या अभी, रिया को बचा पाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं