
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह 25 अप्रैल यानी आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, जिसके चलते हाल ही में हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इस मौके पर दुल्हनिया आरती सिंह के परफ़ॉर्मेंस का वीडियो तो आपने देख लिया होगा. लेकिन अब बहन की शादी में भाई कृष्णा अभिषेक का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मामा गोविंदा के गाने जोरु का गुलाम पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर फैंस कह रहे हैं भाई तो ऐसा होना चाहिए.
सामने आए वीडियो में कृष्णा को मामा गोविंदा के गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. जबकि आरती सिंह और दूल्हेराजा दीपक चौहान उनके लिए चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कृष्णा अपने बहनोई को हैप्पी मैरिड लाइफ के टिप्स देते हुए भी दिख रहे हैं.
Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं