टेलीविजन के धमाकेदार रियलिटी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पीयूष चावला (Piyush Chawla) नजर आए. इस दौरान शो पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम के साथ दोनों खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की. अब 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'अच्छा यादव' बन कीकू शारदा अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का खूब मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
तैमूर अली खान की वजह से करीना कपूर और सैफ अली खान को मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपये! जानें वजह
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 'अच्छा यादव' बन कीकू शारदा (Kiku Sharda) आते ही सबको अपने जोक्स के जरिए हंसी से लोटपोट कर देते हैं. कीकू शारदा इस वीडियो में कह रहे हैं, "वैसे सर कमाल है, सब खिलाड़ी लोग हैं इधर, चहल खिलाड़ी, चावला खिलाड़ी और अर्चना खिलाड़ी." अर्चना (Archana Puran Singh) को लेकर जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कीकू से कहा कि अर्चना कहां खेलती हैं तो इस पर 'अच्छा यादव' बोले, "अर्चना खेलती नहीं तो सिद्धू जी (Navjot Singh Sidhu) को आउट कैसे किया."
अक्षय कुमार के हाथों में हाथ डाले बीच पर घूमती नजर आईं कैटरीना कैफ, Photo हुई वायरल
'अच्छा यादव' बने कीकू शारदा (Kiku Sharda) के इस जोक पर वहां मौजूद सभी दर्शक और गेस्ट हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. बता दें, हर हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में फेमस सेलेब्रिटीज अपनी फिल्मों का
प्रमोशन करने आते हैं. हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शो में खूब धमाल मचाया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं