कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इन दिनों लाइव ऑडियंस तो नहीं दिखते हैं, लेकिन फिर भी शो के कलाकार अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग से इस कमी को पूरा कर देते हैं और दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस बार मनोज बाजेपयी (Manoj Bajpai) और मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) नजर आने वाले हैं. इस दौरान कीकू शारदा (Kiku Sharda) न्यूज एंकर बनकर दोनों को खूब हंसाते नजर आएंगे.
अमिताभ बच्चन बोले 'हर मॉनसून में डूब जाता है मेरा घर' तो नितिन गडकरी से यूं मिला जवाब
Breaking news! Iss baar hai karaari mehfil chayegi, jab aayenge bollywood ke 2 yaar Anubhav Sinha aur Manoj Bajpayee #TheKapilSharmaShow mein iss Sat-Sun raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia @BajpayeeManoj @anubhavsinha pic.twitter.com/uMpKr1woRs
— sonytv (@SonyTV) October 1, 2020
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो के इस एपोसिड का एक वीडियो क्लिप सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कीकू शारदा (Kiku Sharda) अपनी जबरदस्त कॉमेडी से मनोज बाजेपयी (Manoj Bajpai) और अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की जोड़ी को हंसाते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Donald Trump को हुआ कोरोना तो एक्ट्रेस ने कसा तंज, बोलीं- कहते थे मैं मास्क नहीं पहनता...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कीकू शारदा (Kiku Sharda) तेज आवाज में न्यूज एंकरिंग कर रहे हैं और किसी को भी बोलने का मौका नहीं दे रहा हैं. उनके बगल में कृष्णा अभिषेक सपना बनकर बैठे हैं. कीकू शारदा के इन अदाओं पर मनोज बाजेपयी (Manoj Bajpai) और अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) को तेज हंसी आ जाती है. और बाद में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की भी एंट्री हो जाती है. फैन्स इस वायरल वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं