विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले में नहीं आए ये दो कंटेस्टेंट, एक को नहीं किया इनवाइट तो अनुराग डोभाल ने 'आत्म सम्मान' की खातिर ठुकराया ऑफर

Anurag Dobhal: बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है. लेकिन इस फिनाले में दो कंटेंस्टेंट नजर नहीं आए हैं. जानते हैं कौन है ये...

बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले में नहीं आए ये दो कंटेस्टेंट, एक को नहीं किया इनवाइट तो अनुराग डोभाल ने 'आत्म सम्मान' की खातिर ठुकराया ऑफर
Anurag Dobhal: जानें कौन से कंटेस्टेंट नहीं आए बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले में
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले जियोसिनेमा पर चल रहा है. बिग बॉस 17 के फिनाले में मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी फाइनलिस्ट हैं. फिनाले को हर बार की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे. बिग बॉस 17 में जितने भी कंटेस्टेंट आए थे वो सभी फिनाले में शिरकत भी करेंगे. लेकिन दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो  बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले में नजर नहीं आएंगे. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट खानजादी और अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ग्रैंड फिनाले का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. इस तरह शो में अपने तीखे तेवरों और बिग बॉस की आलोचना की वजह से सुर्खियों में रहे अनुराग और खानजादी शो के फिनाले से दूर ही रह सकते हैं. 

बिग बॉस 17 के दौरान कई ऐसे मौके आए जब खानजादी ने मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाला. यही नहीं, सलमान खान ने भी उन्हें कई मौकों पर निशाने पर लिया. फिर बिग बॉस तो अकसर उनपर तंज कसते ही थे. अब कहा जा रहा है कि खानजादी के गेम के प्रति रवैये को लेकर ही बिग बॉस के निर्माताओं ने उन्हें शो के फिनाले के लिए इनवाइट नहीं किया. इस तरह से खानजादी के व्यवहार को लेकर मेकर्स ने उनसे दूरी बनाने का ही फैसला लिया.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले के लिए अनुराग डोभाल को अप्रोच किया जया था. लेकिन कहा जा रहा है अनुराग ने शो में शामिल होने से साफ इनकर कर दिया. शो से बाहर होने के बाद अनुराग ने बिग बॉस के निर्माताओं पर तंग करने के कई आरोप लगाए थे. यही नहीं, उन्होंने निर्माताओं को लेकर कई बातें भी कहीं. इस तरह उन्होंने ग्रैंड फिनाले से दूर रहने का ही फैसला लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: