
KBC की हॉट सीट के साथ अमिताभ बच्चन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
KBC में बिग बी की कंप्यूटर स्क्रीन रिस्पॉन्सिव है
सवाल का जवाब लॉक करने के बाद ही दिखाई देता है
KBC के कंटेस्टेंट अभिनव पांडे ने कंप्यूटर स्क्रीन की डिटेल दी है
KBC की हॉट सीट तक पहुंचने का ये है सही तरीका
'कौन बनेगा करोड़पति' में 12.5 लाख रुपये जीत चुके कंटेस्टेंट अभनिव पांडे ने बताया है कि अमिताभ बच्चन अपने 'कम्यूटर जी' की स्क्रीन पर क्या देख पाते हैं. अभिनव ने Quora पर इस सवाल का जवाब दिया है. दरअसल, अभिनव से पहले जो कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठा था तब वो फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट के तौर पर अमिताभ बच्चन के ठीक पीछे बैठे थे, जहां से उन्हें अमिताभ बच्चन की स्क्रीन दिखाई दे रही थी. अभिनव के मुताबिक अमिताभ बच्चन का कंप्यूटर शायद रिस्पॉन्सिव है. वह शायद कॉन्टेंट स्किप करने के साथ ही उसे थोड़ा-बहुत ऑपरेट भी कर सकते हैं. हालांकि टाइमर और सवाल सेट करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर किसी दूसरे कमरे में बैठता है. वहीं कंटेंस्टेंट का कंप्यूटर अनरिस्पॉन्सिव होता है और वह कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं.
KBC-9: झारखंड की अनामिका मजूमदार से जानें करोड़पति बनने के टिप्स
अमिताभ बच्चन की स्क्रीन पर सवाल, ऑप्शन, सवाल का पड़ाव, बची हुई लाइफलाइंस दिखाई देती हैं. अगर बीच में बिग बी कंटेंस्टेंट का नाम, शहर, जॉब या गांव के बारे में भूल जाएं तो वह अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर सारी जानकारी देख सकते हैं. अकसर लोगों को लगता है कि अमिताभ बच्चन को पहले से ही सवालों के जवाब मालूम होते हैं, लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होता. लॉक किए जाने से पहले खुद बिग बी को भी सवाल का सही जवाब नहीं दिखता है. जवाब लॉक करने के बाद ही उन्हें सही जवाब पता चलता है. अमिताभ बच्चन की स्क्रीन पर एक दूसरी विंडो में 'फोन अ फ्रेन्ड' नॉमिनी की डीटेल भी दिखती है. उनकी स्क्रीन पर लगा टाइमर उन्हें ब्रेक के समय के बारे में बताता रहता है. अगर वो चाहें तो इस समय को घटा-बढ़ा भी सकते हैं. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दौरान ये स्क्रीन ऑफ रहती है.
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं