
आनंद की मदद से अनूप ने 25 लाख रुपये जीते थे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आनंद कुमार की शिरकत वाला केबीसी का एपिसोड सबसे लोकप्रिय
औसत रेटिंग के आधार पर कार्यक्रम को शीर्ष स्थान दिया गया
आनंद की मदद से अनूप ने 25 लाख रुपये जीते थे
यह भी पढ़ें : KBC Season 9: अमिताभ बच्चन की हॉट सीट पर पहुंचे 'Super 30' के आनंद कुमार, जीते 25 लाख
अनूप ने जीते थे 25 लाख रुपये
शेखर ने बताया कि केबीसी के हॉट सीट पर एक विशेष अतिथि के रूप में बैठे आनंद की मदद के जरिये अनूप ने 7 सवालों का जवाब देकर कुल 25 लाख रुपये जीते थे. अनूप कुमार सुपर-30 में पढ़े हैं और अब आईआईटी में हैं. आनंद ने दर्शकों, केबीसी एवं अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया और कहा कि वे इसे हमेशा संजोए रखेंगे.
यह भी पढ़ें : आमिर खान की राह पर चले अभिषेक बच्चन, KBC-9 में बताया इनकी खातिर छिदवाए कान
VIDEO: पटना: सुपर-30 के सभी छात्रों ने क्रैक किया IIT JEE
आनंद कुमार ने आभार जताया
टीआरपी रिपोर्ट आने के बाद आनंद कुमार ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि मुझे पता चला कि जिस एपिसोड में मैं शामिल हुआ था वह सबसे अधिक देखा गया. यह आप सबकी दुआओ का कमाल है.
कमजोर बच्चों को मुफ्त में देते हैं शिक्षा
परिवार की बेहतर आर्थिक स्थिति नहीं होने के कारण कैम्ब्रिज में अध्ययन करने से वंचित रहे आनंद आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने के लिए आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, भोजन आवासन प्रदान कर रहे हैं. 2002 में शुरू हुए सुपर-30 के जरिए 400 से अधिक छात्र अब तक अलग अलग आईआईटी में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं