विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

'Super 30' के आनंद कुमार वाले एपिसोड के दिन KBC की टीआरपी ने बनाया रिकॉर्ड  

'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी-9) में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार का एपिसोड सर्वाधिक लोकप्रिय रहा.

'Super 30' के आनंद कुमार वाले एपिसोड के दिन KBC की टीआरपी ने बनाया रिकॉर्ड   
आनंद की मदद से अनूप ने 25 लाख रुपये जीते थे.
पटना: 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी-9) में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार का एपिसोड सर्वाधिक लोकप्रिय रहा. केबीसी के शशि शेखर ने बताया, 'टीआरपी के लिहाज से काल्पनिक और गैर काल्पनिक कार्यक्रमों की श्रेणियों में 36वें सप्ताह में औसत रेटिंग के आधार पर इस कार्यक्रम को शीर्ष स्थान दिया गया है'. उन्होंने कहा कि सोनी टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम के गत 2 सितंबर को प्रसारित एपिसोड ने 6798000 इंप्रेशन पाकर बाकी सभी को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : KBC Season 9: अमिताभ बच्‍चन की हॉट सीट पर पहुंचे 'Super 30' के आनंद कुमार, जीते 25 लाख

अनूप ने जीते थे 25 लाख रुपये
शेखर ने बताया कि केबीसी के हॉट सीट पर एक विशेष अतिथि के रूप में बैठे आनंद की मदद के जरिये अनूप ने 7 सवालों का जवाब देकर कुल 25 लाख रुपये जीते थे. अनूप कुमार सुपर-30 में पढ़े हैं और अब आईआईटी में हैं. आनंद ने दर्शकों, केबीसी एवं अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया और कहा कि वे इसे हमेशा संजोए रखेंगे.

यह भी पढ़ें : आमिर खान की राह पर चले अभिषेक बच्चन, KBC-9 में बताया इनकी खातिर छिदवाए कान

VIDEO: पटना: सुपर-30 के सभी छात्रों ने क्रैक किया IIT JEE

आनंद कुमार ने आभार जताया
टीआरपी रिपोर्ट आने के बाद आनंद कुमार ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि मुझे पता चला कि जिस एपिसोड में मैं शामिल हुआ था वह सबसे अधिक देखा गया. यह आप सबकी दुआओ का कमाल है. 


कमजोर बच्चों को मुफ्त में देते हैं शिक्षा
परिवार की बेहतर आर्थिक स्थिति नहीं होने के कारण कैम्ब्रिज में अध्ययन करने से वंचित रहे आनंद आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने के लिए आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, भोजन आवासन प्रदान कर रहे हैं. 2002 में शुरू हुए सुपर-30 के जरिए 400 से अधिक छात्र अब तक अलग अलग आईआईटी में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
1989 का संडे स्पेशल होता था बेहद खास, सुबह 7 बजे से शुरू होता था एंटरटेनमेंट का वो दौर, रात साढ़े 10 तक टकटकी लगाकर देखते थे लोग
'Super 30' के आनंद कुमार वाले एपिसोड के दिन KBC की टीआरपी ने बनाया रिकॉर्ड   
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Next Article
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com