विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

KBC 9 : दसवीं क्लास तक की थी पढ़ाई, लेकिन जीत लिए 50 लाख रुपये

मीनाक्षी ने पूरा गेम बहुत ही सयानेपन के साथ खेला. उनका पूरा जीवन ही प्रेरणा से भरपूर था. वे खुद दसवीं तक पढ़ी हैं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को दसवीं तक खुद पढ़ाया. कोई ट्यूशन नहीं लगाई.

KBC 9 : दसवीं क्लास तक की थी पढ़ाई, लेकिन जीत लिए 50 लाख रुपये
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्‍चन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कौन बनेगा करोड़पति आम आदमी के करोड़पति बनने के ख्वाब पूरे करने का काम करता है. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. मुंबई की मीनाक्षी जैन ने समझदारी और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए 50 लाख रुपये जीत लिए. उन्होंने पूरा गेम बहुत ही सयानेपन के साथ खेला. उनका पूरा जीवन ही प्रेरणा से भरपूर था. वे खुद दसवीं तक पढ़ी हैं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को दसवीं तक खुद पढ़ाया. कोई ट्यूशन नहीं लगाई. बल्कि उन्होंने खुद से ही अंग्रेजी बोलनी भी सीखी. उन्होंने 50 लाख रुपये जीतने के बाद अपने पिता से कहा कि भारत में बेटों को सब समझा जाता है लेकिन वे चाहती हैं कि वे मुखाग्नि का अधिकार उन्हें दें. वे बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं उनके पिता की लंबी उम्र हो लेकिन जो आया है वह जाएगा. इसलिए मेरी यही इच्छा है. आइए जानते हैं दसवीं क्लास तक पढ़ीं मीनाक्षी जैन ने किन-किन सवालों के जवाब दिए.

यह भी पढ़ें: यह है 1 करोड़ का सवाल, जिसने बनाया अनामिका को KBC 9 की पहली करोड़पति...

उनसे पूछा गया एक करोड़ रुपये का सवाल थाः
1869 में, जमशेद जी नुसरवानजी टाटा ने किस टेक्सटाइल मिल की शुरुआत की थी?
ऑप्शनः एम्प्रेस मिल, एलेक्जेंड्रा मिल, लैंकाशायर मिल या विक्टोरिया मिल
लेकिन उन्होंने यहां क्विट कर लिया क्योंकि वे इसका जवाब नहीं जानती थीं.
सही जवाब था: अलेक्जेंड्रा मिल

सवालः ‘क्विट इंडिया’ यानी भारत छोड़ो के नारे का ईजाद इनमें से किस स्वतंत्रता सेनानी ने किया था?
ऑप्शनः अरुणा आसफ अली, धोंडो केशव कर्वे, खान अब्दुल गफ्फार खान या युसूफ मेहरअली
जवाबः युसूफ मेहरअली

सवालः इनमें से किस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं?
ऑप्शनः दिनेश कार्तिक, ईशांत शर्मा, मिल्खा सिंह या पी. गोपीचंद
जवाबः ईशांत शर्मा

सवालः मुंबई और गोवा के बीच 2017 में शुरू की गई सुपरफास्ट ट्रेन का नाम क्या है?
ऑप्शनः फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, कर्णावती एक्सप्रेस या तेजस एक्सप्रेस
जवाबः तेजस एक्सप्रेस

सवालः इनमें से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर नहीं बहती है?
ऑप्शनः नर्मदा, ताप्ती, माही या चंबल
जवाबः नर्मदा

VIDEO: सनमीत ने केबीसी में जीते पांच करोड़ रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
1989 का संडे स्पेशल होता था बेहद खास, सुबह 7 बजे से शुरू होता था एंटरटेनमेंट का वो दौर, रात साढ़े 10 तक टकटकी लगाकर देखते थे लोग
KBC 9 : दसवीं क्लास तक की थी पढ़ाई, लेकिन जीत लिए 50 लाख रुपये
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Next Article
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com