विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

KBC-9: इस तरह एक करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचीं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार

20,000 रु. तक के सवाल हमेशा की तरह बहुत हल्के-फुल्के थे, और अनामिका बड़ी आसानी से उनके जवाब दे गई थीं. मामला उसके बाद थोड़ा मुश्किल हुआ.

KBC-9: इस तरह एक करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचीं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार
नई दिल्‍ली: केबीसी-9 की पहली करोड़पति अनामिका मजूमदार हॉट सीट पर जमी हुई हैं, और वे बेहतरीन खेल रही हैं. अभी तक अनामिका मजूमदार 50 लाख रुपये जीत चुकी हैं और कल वे एक करोड़ रु. के लिए खेलेंगी. 20,000 रु. तक के सवाल हमेशा की तरह बहुत हल्के-फुल्के थे, और अनामिका बड़ी आसानी से उनके जवाब दे गई थीं. मामला उसके बाद थोड़ा मुश्किल हुआ. आइए नजर डालते हैं, उनके 50 लाख रु. तक के सफर पर...

20,000 रु. के लिए उन्हें विद्या बालन का एक डायलॉग सुनाया गया था, जिसका उन्होंने सही जवाब दिया था.

40,000 रु. का सवाल
किस राजनीतिक एवं नागरिक अधिकार कार्यकर्ता को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था?
विकल्प थेः ईरोम शर्मिला, संपत पाल देवी, शिरीन फौजदार एवं कमला पंत
जवाब दियाः ईरोम शर्मिला

यह भी पढ़ें : KBC-9 को मिल गया पहला करोड़पति, झारखंड की रहने वाली हैं ये विजेता

80,000 रु. का सवाल
कौन-सा पक्षी उड़ने वाले पक्षियों में सबसे ऊंचा होता है और एक ही जीवन साथी के साथ पूरा जीवन गुजारने के लिए जाना जाता है?
विकल्प थेः सारस क्रेन, ग्रेट बस्टर्ड, धनेश या एंडियन कॉन्डोर
जवाब दियाः सारस क्रेन (ऑडियंस पोल का लिया सहारा और दिया जवाब)

1,60,000 रु. का सवाल
यदि निर्मला सीतारमण भारत में रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने वाली दूसरी महिला हैं, तो पहली कौन थीं?
विकल्प थेः उमा भारती, ममता बनर्जी, राजकुमारी अमृत कौर या इंदिरा गांधी
जवाब दियाः इंदिरा गांधी

3,20,000 रु. का सवाल
साल 2017 में टाटा संस के चेयरमैन कौन बने थे?
रतन टाटा, साइरस मिस्त्री, एन. चंद्रशेखरन या राजेश गोपीनाथ
जवाब दियाः एन. चंद्रशेखरन

6,40,000 रु. का सवाल
‘कर के दिखला दे गोल’ गीत किस खेल प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए लॉन्च किया गया आधिकारिक गीत है?
विकल्प थेः डुरंड कप, फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप, संतोष ट्रॉफी या सुब्रतो कप.
जवाब दियाः फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप

12,50,000 रु. का सवाल
महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन दो हिस्सों में दो अलग-अलग माताओं से जन्मा था, जिसका नाम उसे जोड़ने वाली राक्षसी के नाम पर रखा गया था?
विकल्प थेः कींचक, जरासंध, विचित्रवीर्य या कंस
जवाब दियाः जरासंध (इसके लिए उन्होंने जोड़ीदार की लाइफलाइन ली, इस तरह उनकी चौथी लाइफलाइन खत्म हो गई. जोड़ीदार के तौर पर उनकी सास आई थीं.)

25,00,000 रु. का सवाल
जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल के किस सदस्य ने त्यागपत्र देकर 1951 में एक नई पार्टी का गठन किया था?
विकल्प थेः राम मनोहर लोहिया, रफी अहमद किदवई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी या एन.वी. गाडगिल
जवाब दियाः श्यामा प्रसाद मुखर्जी

50,00,000 रु. का सवाल
मित्रभेद, मित्रलाभ, काकोलीकीयम, लब्धप्रणाश और अपरीक्षित कारकम, किस ग्रंथ के विभिन्न अध्याय या भाग हैं?
विकल्प थेः पंचतंत्र, सिंहासन बत्तीसी, हितोपदेश या कथासरित्सागर (इसके लिए उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का सहारा लिया. विकल्प बचे थे, पंचतंत्र और कथासरित्सागर. उन्होंने इसके लिए फोन ओ फ्रेंड लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया. उनके दोस्त ने कथासरित्सागर कहा था. लेकिन अनामिका ने अपने दिल की बात सुनी)
जवाब दियाः पंचतंत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com