
Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस पिछले एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर बिहार के दरभंगा जिले की आरती कुमारी को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. आरती बैंक मैनेजर हैं. फिलहाल आरती अपने 7 साल के बेटे और मां के साथ वाराणसी में रह रही हैं. आरती ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं, जिसको लेकर उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास भी किया.
प्रश्न- इस ऑडियो क्लिप को सुनकर हास्य कलाकार को पहचानिये?
उत्तर- सुनील ग्रोवर
प्रश्न- यह लोक गायिका कौन है?
उत्तर- मालिनी अवस्थी
प्रश्न- टाटा मोटर्स की किस कार ब्रांड का नाम मध्य और दक्षिण अमेरिका के जंगलों में पाई जाने वाली बिल्ली परिवार की एक प्रजाति के नाम पर रखा गया है?
उत्तर- जगुआर
प्रश्न- एंग्लो- सायनो, सायनो-अमेरिकन और सायनो-इंडियन जैसे शब्दों में आने वाला 'सायनो' कौन सा देश है?
उत्तर- चीन
प्रश्न- इनमें से किसे 'वज्रपाणि' और 'मेघवाहन' भी कहा जाता है?
उत्तर- इंद्र
प्रश्न- 2018 एशियाई खेले में राही सरनोबत किस खेल में एशियाई खेल का स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?
उत्तर- निशानेबाजी
प्रश्न- 1888 के इलाहाबाद कांग्रेस सत्र के आयोजन स्थल के लियर लोथर कासल को किसने खरीदा जब अंग्रेज़ों द्वारा सत्र के लिए किसी भी सावर्जनिक स्थान का उपयोग करने से मना कर दिया गया था?
उत्तर- महाराजा ऑफ दरभंगा
प्रश्न- शिकार करने को लेकर इनमें से कौन से पक्षी को लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से सबसे ज्यादा गोता लगाने के लिए जाना जाता है?
उत्तर- पेरेग्रीन फाल्कन
आरती कुमारी ने इस सवाल पर क्विट कर दिया और इन्हें 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर ही संतुष्ट होना पड़ा.
KBC Written Update: 1 करोड़ के सवाल का जवाब जानते हुए भी सनोज ने प्रयोग की लाइफलाइन, जानें वजह
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं