विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2024

'कयामत' की प्राची अब नहीं पहले जैसी, पंछी बोरा का 17 साल में बदला हुआ लुक देख पहचान नहीं पाएंगे आप

Kayamath Serial Actress Transformation: आज हम आपको एक ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने पहले ही शो से फैंस को अपना दीवाना बना लिया था. लोग इसे असली नाम से नहीं बल्कि किरदार के नाम से जानने लगे थे.

'कयामत' की प्राची अब नहीं पहले जैसी, पंछी बोरा का 17 साल में बदला हुआ लुक देख पहचान नहीं पाएंगे आप
Kayamath Serial Actress Transformation: 17 साल में पहले से भी ज्यादा हसीन हो गई हैं 'कयामत' की प्राची
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल से कई कलाकारों ने घर-घर में पहचान बनाई है. कुछ कलाकार एक शो से ही इतने फेमस हो गए कि लोग आज भी उन्हें उन्हीं किरदार के नाम से जानते हैं. कुछ पहले शो के बाद इंडस्ट्री में काम करके आगे निकल गए तो कुछ ने एक सीरियल के बाद इंडस्ट्री ही छोड़ दी. आज हम आपको एक ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने पहले ही शो से फैंस को अपना दीवाना बना लिया था. लोग इसे असली नाम से नहीं बल्कि किरदार के नाम से जानने लगे थे.

हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल कयामत की प्राची शाह की. प्राची का असली नाम पंछी बोहरा है लेकिन बहुत ही कम लोग उन्हें उनके इस नाम से जानते हैं.

आपको भी प्राची के नाम से ही ये एक्ट्रेस याद होगी. शोद में प्राची की सादगी लोगों को बहुत पसंद आई थी. मगर अब पंछी इंडस्ट्री छोड़कर जा चुकी हैं.

पंछी के दो बच्चे हैं और उनकी परवरिश में ही बिजी रहती हैं. वो अपनी फैमिली के साथ अक्सर वेकेशन की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. पंछी की फोटोज को फैंस पसंद करते हैं और अक्सर कमेंट भी करने से पीछे नहीं हटते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com