KBC Written Update: पेपर बेचकर दीपक बने आईटी कंसलटेंट, जीवन गाथा सुन अमिताभ बच्चन ने दी यह सीख

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में दीपक विश्वकर्मा ने अमिताभ बच्चन को एक पेंटिंग भी गिफ्ट की, जो उन्होंने खुद बनाई थी.

KBC Written Update: पेपर बेचकर दीपक बने आईटी कंसलटेंट, जीवन गाथा सुन अमिताभ बच्चन ने दी यह सीख

नई दिल्‍ली:

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति' में देवास, मध्यप्रदेश के दीपक विश्वकर्मा ने केवल 9.6 सेकेंड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. दीपक विश्वकर्मा पेशे से आईटी में सीनियर कंसलटेंट हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में एक सवाल मिठाइयों से जुड़ा आया, इस प्रश्न को देखकर बिग बी ने कहा कि उन्हें गुलाब जामुन काफी पसंद है. शो के दौरान दीपक ने बताया कि उन्होंने पेपर बेचकर अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की. दीपक का मानना है कि ज्ञान एक जादुई चिराग है.

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में दीपक विश्वकर्मा ने अमिताभ बच्चन को एक पेंटिंग भी गिफ्ट की, जो उन्होंने खुद बनाई थी. शो के दौरान दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पियून, पेपर बॉय और साइन बोर्ड पेंट करने जैसा काम भी किया. दीपक की जीवन गाथा सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज के बच्चों को इनसे कुछ सीखना चाहिए, क्योंकि यह अड़े रहे और खड़े रहे. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) से दीपक विश्वकर्मा ने 1 लाख 60 हजार रुपये जीते.

प्रश्न- इस पारंपरिक कहावत में सही शब्द लगाकर उसे पूरा करें, "मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव, ___ देवो भव."
सही जवाब- अतिथि

प्रश्न- इनमें से कौन सी मिठाई एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग घटकों से बनी है?
सही जवाब- कुल्फी फालूदा

प्रश्न- एक मानक ताश की गड्डी में यदि चार इक्के होते हैं तो बादशाहों की संख्या कितनी होती है?
सही जवाब- चार

प्रश्न- इस ऑडियो क्लिप में यह हस्ती किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं?
सही जवाब- 'बड़े मियां छोटे मियां'

प्रश्न- इनमें से कौन सा सरीसृप का नाम एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी नाम है?
सही जवाब- पाइथॉन

प्रश्न- सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 1962 में स्थापित किस स्कूल की 1222 शाखाएं हैं, जिसमें काठमांडू, तेहरान और मॉस्को भी शामिल है?
सही जवाब- केंद्रीय विद्यालय

प्रश्न- 1966 में ताशकंद समझौते पर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किये थे?
सही जवाब- अयूब खान

प्रश्न- इनमें से किस देवता की पुत्रवधू रिद्धी और सिद्धी हैं?
सही जवाब- शिव

प्रश्न- तस्वीर में नजर आ रहे इस प्रसिद्ध बैंकर को पहचानिए?
सही जवाब- उदय कोटक

प्रश्न- 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इनमें से कौन से कप्तान अपने देश में सांसद हैं?
सही जवाब- मशरफे मुर्तजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रश्न- इनमें से कौन सी नदी, जिसका उद्गम मध्यप्रदेश में है, कर्क रेखा को दो बार काटती है?
सही जवाब- माही