विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2019

'कौन बनेगा करोड़पति' में कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर भड़के अमिताभ बच्चन, कहा- धिक्कार है...

शो में पूजा ने बताया कि उनकी न तो सरकारी जॉब लगी और न ही प्राइवेट, क्योंकि उन्हें शुरुआत से ही रंगभेद और इंग्लिश से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

'कौन बनेगा करोड़पति' में कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर भड़के अमिताभ बच्चन, कहा- धिक्कार है...
KBC के सेट पर अमिताभ बच्‍चन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूजा झा (Pooja Jha) ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. पूजा झा ने केवल 2.68 सेकेंड में सही जवाब देकर केबीसी में नया रिकॉर्ड भी बनाया. हॉटसीट पर बैठने का मौका मिलते ही पूजा काफी भावुक हो गईं, लेकिन उन्हें खुश करने के लिए अमिताभ बच्चन ने उनकी नकल उतारी, जिसे देखकर पूजा हंस पड़ीं. शो में पूजा ने बताया कि उनकी न तो सरकारी जॉब लगी और न ही प्राइवेट, क्योंकि उन्हें शुरुआत से ही रंगभेद और इंग्लिश से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा. पूजा की इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी भड़क गए और उन्होंने कहा, "धिक्कार है ऐसे लोगों पर, जो यह सोचते हैं कि किसी का रंग उनके गुण को बयां करेगा. 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूजा झा ने शानदार तरीके से खेलते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीते.  

कौन बनेगा करोड़पति' में कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कही ऐसी बात, कुर्सी छोड़कर उठ गए बिग बी

प्रश्न- इनमें से क्या एक कंप्यूटर का हिस्सा है?
सही जवाब- की-बोर्ड

प्रश्न- इनमें से कौन सा मसाला, गरम मसाला का घटक नहीं है?
सही जवाब- हल्दी

प्रश्न- चिकित्सा क्षेत्र में 'जीपी' किसका संक्षिप्त रूप है?
सही जवाब- जनरल प्रैक्टिशनर

प्रश्न- एक समकोण त्रिभुज की तीनों भुजाओं के बीच के संबंध के सूत्रों का नाम किस विद्वान के नाम पर है?
सही जवाब- पाइथोगोरस

प्रश्न- यदि आप झूलन गोस्वामी को भारत के लिए खेलते देख रहे हैं तो आप कौन सा खेल देख रहे हैं?
सही जवाब- क्रिकेट

प्रश्न- इस दोहे को पूरा करें, करत-करत अभ्यास ते ______ होत सुजान, रसरि आवत जात त, सिल पर पड़त निसान?
सही जवाब- जड़मति

प्रश्न- यह किस फिल्म का एक सीन है?
सही जवाब- रंगीला

प्रश्न- गर्दन की सात कशेरुक क्या कहलाती हैं?
सही जवाब- सर्वाइकल वर्टिब्रे

प्रश्न- महाभारत में अर्जुन ने किस राजकुमारी से विवाह करने से इनकार कर दिया था, जब उसके पिता ने उससे विवाह का प्रस्ताव अर्जुन के समक्ष रखा था?
सही जवाब- उत्तरा

प्रश्न- किस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने जुड़वा भाई-बहन की भूमिका निभाई थी?
सही जवाब- जोश

प्रश्न- 2019 लोकसभा चुनाव में मैंने पटना साहिब से चुनाव लड़ा और मेरी पत्नी पूनम ने लखनऊ से, मैं कौन हूं?
सही जवाब- शत्रुघ्न सिन्हा

प्रश्न- इनमें से कौन से ओलिंपिक खेलों में किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी ने पहली बार पदक जीता था?
सही जवाब- सिडनी 2000

प्रश्न- क्वीन विक्टोरिया और प्रिंस अल्बर्ट के पुत्र प्रिंस आर्थर के सम्मान में किस इलाके का नाम रखा गया?
सही जवाब- कनॉट प्लेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com