
Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर भोपाल, मध्यप्रदेश के अरुण कुमार मिश्रा को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज के शो की शरुआत मोहन दास करम चंद्र गांधी के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) बनने की कहानी से की.
प्रश्न- आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत इस फिल्म के शीर्षक से कौन सा शब्द गायब है, _ अपना अपना.
उत्तर- अंदाज अपना अपना (Andaaz Apna Apna)
प्रश्न- इनमें से क्या एक प्रकार की कलम के साथ साथ एक प्रकार की सजावटिय संरचना भी है.
उत्तर- फाउंटेन
प्रश्न- इनमें से किस शब्द का अर्थ उर्दू में लोकतंत्र होता है.
उत्तर- जम्हूरियत
प्रश्न- कंप्यूटर में 'Ctrl+P' कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड से क्या होता है.
उत्तर- प्रिंट
प्रश्न- विटामिन सी (Vitamin C) का अन्य नाम क्या है.
उत्तर- एस्कॉर्बिक एसिड (Ascorbic Acid)
प्रश्न- इस फिल्म की पृष्ठभूमि इनमें से किस जगह पर आधारित है.
उत्तर- पोखरण (Pokhran)
प्रश्न- चित्र में नजर आ रहे यह व्यक्ति किस शास्त्रीय नृत्य के प्रकार से जुड़े है.
उत्तर- कथक
प्रश्न- इस वीडियो में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे यह नेता किस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं.
उत्तर- लद्दाख
अरुण कुमार मिश्रा ने इस सवाल का गलत जवाब दिया, जिससे 'कौन बनेगा करोड़पति' में वह केवल 10 हजार रुपए ही जीत पाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं