Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर मुंबई की पायल शाह को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. शो के दौरान पायल शाह ने बताया कि उनके एक भाई अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा कि वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इतने बड़े फैन हैं कि अपना नाम बदलकर 'विजय दीनानाथ चौहान' रख लिया. बता दें कि साल 1990 में 'अग्निपथ' फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम विजय दीनानाथ चौहान था. पायल शाह (Payal Shah) ने केबीसी में 12 लाख 50 हजार रुपये जीते.
अमिताभ बच्चन का पटाखों को लेकर Tweet हुआ वायरल, बोले- जनता जनार्दन होती है, उनसे बहस नहीं...
प्रश्न- इस वाद्य यंत्र को सुनकर गाने को पहचानिये?
उत्तर- टन टना टन
प्रश्न- संस्कृत में इनमें से किस नाम का अर्थ 'स्वर्ण' या 'सुनहरा' भी होता है?
उत्तर- हेमा
प्रश्न- ऐतिहासिक शहर 'महाबलीपुरम' या 'महमल्लपुराम' किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न- इनमें से कौन सा स्मारक बाकी तीन विकल्पों से पुराना है?
उत्तर- कुतुब मीनार (Qutub Minar)
प्रश्न- आमिर खान प्रोडक्शन (Aamir Khan Productions) द्वारा निर्मित पहली फ़िल्म कौन सी थी?
उत्तर- लगान
प्रश्न- किस भारतीय राज्य को दुनिया की पहली अल्ट्रा फास्ट हाइपरलूप परिवहन प्रणाली मिलेगी?
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रश्न- रस्किन बॉन्ड (Ruskin Bond) की कौन सी पुस्तक गढ़वाल के बारे में उनकी कहानियों का एक संग्रह है, जिसका नाम उन्होंने उस जगह के नाम पर रखा है जहां वह रहते हैं?
उत्तर- लैंडोर बाजार
प्रश्न- 2013 में चित्रा रामकृष्णन (Chitra Ramkrishnan) किस संस्था की पहली महिला प्रबंधक निदेशक और सीईओ बनीं?
उत्तर- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange)
प्रश्न- पौराणिक कथाओं के अनुसार इनमें से कौन 'श्रीकृष्ण' की भाभी थीं?
उत्तर- रेवती
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं