
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के मशहूर कमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस बार शो में अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) की स्टार कास्ट नजर आएगी. शो के इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा इस फिल्म के कलाकारों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. मशहूर डांसर और फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के कलाकार सलमान खान (Salman Khan) के बारे में भी एक जबरदस्त खुलासा हुआ.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सलमान खान (Salman Khan) से पूछ रहे हैं कि क्या डांस के दौरान एक बार आपकी लुंगी खुल गई थी. कपिल शर्मा के इतना कहते ही शो में मौजूद सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं. सलमान खान इसके जवाब में कहते हैं कि जब मैं छोटा था तो डांस परफॉर्मेंस के दौरान एक लड़की ने मेरी लुंगी पर पैर रख दिया और मैंने चरखा पकड़ा हुआ था, जिसके बाद यह हादसा हो गया. कपिल शर्मा शो का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के डायरेक्टर रेमो डीसूजा, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही के अलावा फिल्म के सभी कलाकार भी नजर आए. शो के इस वीडियो क्लिप को यूट्यूब पर 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं