कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में मेहमान आएं और जमकर धमाका न, ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसा ही कुछ कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड में भी नजर आएगा. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अनुपम खेर (Anupam Kher) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) शिरकत करेंगे. कपिल शर्मा इस शो में न सिर्फ शो के मेहमानों के साथ मस्ती करेंगे बल्कि दर्शकों की टांग खींचने से भी बाज नहीं आएंगे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कपिल शर्मा के ढेर सारे जोक्स नजर आ रहे हैं.
The masti never ends - on the screen or behind the scenes! Catch some fun glimpses of the behind the scenes fun and don't miss to watch #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun at 9:30 PM. pic.twitter.com/Iu6evhsUxD
— Sony TV (@SonyTV) June 14, 2019
'मोदी विरोधी' सुपरस्टार के साथ सेल्फी खिंचवा रही थी फीमेल फैन तभी आया पति और फिर...
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सोनी टीवी पर आने वाले 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कपिल शर्मा दर्शकों में बैठे स्कूल के बच्चों से चुटकी ले रहे हैं. कपिल शर्मा बच्चों से पूछते हैं कि कहां से आए हैं ये हरे पीले कपड़ों वाले बच्चे तो वे बताते हैं कि पटना से. इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि चलो इंजॉय करो, फिर मौका नहीं मिलेगी. इसके बाद वे शो में मौजूद अर्चना पूरन सिंह की ओर अपने जोक्स की बौछार छोड़ते हैं और तंज कसते हैं कि वे दूसरी बार मेकअप कर रही हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीताजी के घर नहाने पहुंचे जेठालाल तो अय्यर का हुआ बुरा हाल
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में आईं मेहमान ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को लेकर भी कपिल मजाक करते हैं. अनुपम खेर के लिए चाय आती है तो ईशा गुप्ता के लिए भी चाय मंगाई जाती है. इस पर कपिल शर्मा मजाक करते हुए कहते हैं कि मैंने पहली बार किसी हीरोइन को चाय पीते हुए देखा है. इस तरह कपिल शर्मा ईशा गुप्ता के साथ मजाक करने का मौका भी नहीं चूकते.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं