कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबको काफी चौंका कर रख दिया. दरअसल, इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' की टीम फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात तो सेट पर तब हुई जब शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एंट्री की. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) धमाकेदार एंट्री करने वाले थे. लेकिन शो के सेट पर उनका रॉकेट लैंड होने से पहले ही छत से नीचे गिर गया, जिसे देखकर सारे काफी दंग रह गए.
Bhojpuri Cinema: पूल में रवि किशन और निरहुआ के साथ धमाल मचाती नजर आईं आम्रपाली दुबे, Video हुआ वायरल
What just happened !! Meet the entire star cast of #MissionMangal only in #TheKapilSharmaShow this weekend at 9:30 @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @Banijayasia @akshaykumar @sonakshisinha @taapsee @IamKirtiKulhari pic.twitter.com/qyxQiykNP8
— Sony TV (@SonyTV) August 9, 2019
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का यह वीडियो सोनी टीवी के ट्विटर एकाउंट पर शेयर हुआ, जिसने देखते ही देखते खूब सुर्खियां बटोरीं. वीडियो में दिखाया गया कि शो के सेट पर पहले 'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा पहुंचीं. उनके बाद सेट पर 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' की टीम पहुंचने वाली थी, लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एंट्री के समय हुए हादसे ने सबको बहुत चौंका दिया. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, "आखिर क्या हुआ, मिलें मिशन मंगल की पूरी टीम से."
The Rock बेटी को भी ला रहे हैं WWE के रिंग में, यूं चल रही है ट्रेनिंग- देखें Photo
बता दें ये पहली बार नहीं है जब 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में कुछ नया धमाका होने वाला हो. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो न केवल अपने कंटेंट के मामले में बेहतर होता है, बल्कि यह शो टीआरपी के रेस में भी हमेशा आगे रहता है. शो के दूसरे सदस्य यानी कीकू शारदा (Kiku Sharda), कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती और चंदन प्रभाकर अपनी एक्टिंग और बातों से सबको हंसाते और खुश रखते हैं. लेकिन इस बार देखना यह है कि सेट पर अक्षय कुमार अपनी धमाकेदार एंट्री करने में सफल होते हैं या नहीं?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं