कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो टीवी का ऐसा शो रहा है, जिस पर अधिकतर सितारे नजर आते हैं, और खूब मस्ती भी करते हैं. कपिल शर्मा शो का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और कृति सैनन (Kriti Sanon) नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो का या वीडियो उस दौरान का है जब कृति सैनन (Kriti Sanon) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपनी फिल्म 'राब्ता' के प्रमोशन के लिए वहां आए थे. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की एक फैन उनके लिए बहुत ही खास गिफ्ट लेकर आती हैं, और उन्हें गले भी लगाती है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और कृति सैनन (Kriti Sanon) नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा एक फैन के साथ सुशांत को मिलवाते हैं, और वो लड़की कहती है कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन है. सुशांत सिंह की यह फैन कहती है कि मैं जानती हूं आपको चॉकलेट और आइसक्रीम बेहद पसंद है. फिर वह आगे कहती हैं कि मैं आपके लिए चॉकलेट लेकर आई हूं और आपको देना चाहती हूं. इस तरह वह फैन सुशांत सिंह राजपूत को चॉकलेट देती हैं, और वह अपनी इस फैन को गले लगा लेते हैं. सुशांत सिंह राजपूत का कपिल शर्मा शो का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का 14 जून को निधन हो गया था. सुशांत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उनकी मौत हैंगिंग की वजह से हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं