
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने अंदाज से लोगों को न केवल खूब हंसाया है, बल्कि उनका खूब मनोरंजन भी किया है. लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि कपिल अब कॉमेडी छोड़कर अलग ही सफर पर चलने वाले हैं. दरअसल, कपिल शर्मा अपने वीडियो में गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. खास यह है कि वीडियो में कॉमेडी किंग बिल्कुल एक प्रोफेशनल की तरह गिटार बजा रहे हैं. कपिल शर्मा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने सबका खूब ध्यान खींचा है.
रजनीकांत भी निकल पड़े PM Modi की राह पर, एडवेंचर की दुनिया में रखने जा रहे हैं कदम
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का यह वीडियो दुबई का है, जिसमें वह कार में बैठे गिटार बजाते दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कॉमेडी किंग ने लिखा, "खुद का मनोरंजन." कपिल शर्मा के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस ने भी उनकी खूब तारीफें की हैं. बता दें कि कपिल शर्मा जबरदस्त कॉमेडी करने के साथ-साथ गाना भी अच्छा गाते हैं. अक्सर उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सेट पर गाना गाते देखा गया है.
Bigg Boss 13: बिग बॉस में कश्मीरा शाह ने मारी एंट्री तो शहनाज गिल बोलीं- पूरा गुंडा टच...देखें Video
बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर हफ्ते अपने शो के जरिए खूब धमाल मचाते हैं. बीते हफ्ते के एपिसोड में वह नवजोत सिंह सिद्धू बनकर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में नजर आए थे और वहां आते ही उन्होंने अर्चना पूरन सिंह पर निशाना साधना शुरू कर दिया था. उन्होंने शो में आकर अर्चना पूरन सिंह से कहा कि यह औरत मेरी कुर्सी खा गई. सिद्धू बने कपिल शर्मा की एक्टिंग देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं