टीवी पर आने वाला बेहद चर्चित कॉमेडी प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो' हर हफ्ते दर्शकों को गुदगुदाया करता है और उनके चेहरे पर हंसी ले आता है. शो में हर हफ्ते कोई न कोई सेलिब्रिटी नजर आता है जिसके साथ मिलकर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके साथी खूब मस्ती धमाल करते हैं. इस हफ्ते शनिवार और रविवार को एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस शो पर नजर आने वाली हैं, उनके साथ एक्टर ताहिर राज भसीन भी नजर आएंगे. वह अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' को प्रमोट करने के लिए आएंगे. इस एपिसोड का प्रोमो चैनल ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें दोनों सितारे खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.
Iss weekend comedy ke recharge se full hoga hasi ka data, @taapsee aur @TahirRajBhasin ke saath @KapilSharmaK9 karenge darshakon ke dilon ka #LooopLapeta! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Shani-Ravi raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/FnyD6MfZ6n
— sonytv (@SonyTV) January 28, 2022
ताहिर राज भसीन के साथ तापसी पन्नू उनकी नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म ‘लूप लपेटा' के प्रमोशन के लिए पहुंची हुई हैं. चैनल की ओर से ट्विटर पर रिलीज हुए प्रोमो में कॉमेडियन कीकू शारदा, तापसी पन्नू के साथ मस्ती करते और उनकी टांग खींचते नजर आ रहे हैं. कीकू शारदा इस शो में हमेशा अलग अलग किरदारों में दिखते हैं, इस एपिसोड में वे वकील बने हुए हैं. वहीं कॉमेडियन कृष्णा और सुदेश भी शो के इस एपिसोड में जमकर हंसाते दिखेंगे. प्रोमो में देखा जा सकता है तापसी इस एपिसोड में डांस करती भी नजर आएंगी, ताहिर भी उनका साथ देने वाले हैं. तापसी ने व्हाइट शर्ट के साथ मल्टी लेयर नी लेंथ स्कर्ट पहनी हुई हैं, बालों में पोनीटेल बांधे तापसी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
कपिल ने की तापसी की खिंचाई
कपिल शर्मा तापसी पन्नू से पूछते हैं कि 'इस फिल्म में आपको 50 लाख रुपए का इंतजाम करना है. असल जीवन में ऐसा करना हो तो आप सबसे पहले किस दोस्त को फोन करेंगी'. इस पर तापसी कहती हैं कि इस हालत में मैं सबसे पहले अपने पापा को फोन करूंगी क्योंकि मेरे पास 50 लाख रुपए हैं या नहीं ये पापा ही बता सकते हैं'. इस पर कपिल कहते हैं कि 'ये लड़की केवल पैसे कमाए जा रही है, गिनने का भी समय नहीं है इनके पास'. इस पर सभी हंसने लग जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं