नेटफ्लिक्स के ब्लॉकबस्टर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के होस्ट और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा न सिर्फ अपने शो में सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू लेते हैं, बल्कि यहां से करोड़ों की कमाई भी करते हैं. पंजाब के छोटे से गांव से आए कपिल शर्मा यूं तो एक पुलिस वाले के बेटे थे, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से कपिल ने इस इंडस्ट्री में नाम कमाया और आज सबसे अमीर सेलिब्रिटी में से एक माने जाते हैं, जिनका मुंबई से लेकर पंजाब तक में करोड़ों रुपए का घर और फार्म हाउस हैं.
कभी 500 रुपये से की थी करियर की शुरुआत
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मात्र 500 रु से अपने करियर की शुरुआत की थी, क्योंकि छोटी उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया था. ऐसे में जब उन्हें अपनी बहन की शादी करनी थी, तो पैसे कमाने के लिए उन्होंने एक PCO बूथ में छोटी सी नौकरी तक की.
Good morning everybody.. day starts with workout n yoga.. lots of love to all of u :)) pic.twitter.com/6uSgol9I7E
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 19, 2016
इसके बाद एक कपड़ा मिल में उन्हें काम करने के लिए ₹900 मिलते थे. हालांकि, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज कपिल की जिंदगी में टर्निंग पॉइंट लेकर आया और उन्होंने ये शो जीत कर 10 लाख रुपए कमाएं और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल शर्मा की कुल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं.
Winters.. Punjab.. beautiful weather.. new journey.. morning shoot.. need ur blessings.. love u all pic.twitter.com/GSiVFHzQJr
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 27, 2016
मुंबई और पंजाब में है लग्जरी घर और फार्म हाउस
कपिल शर्मा मुंबई में एक लग्ज़री अपार्टमेंट में रहते हैं और उनके घर से शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके घर में वेस्टर्न लुक के साथ ट्रेडिशनल और एंटिक टच भी देखने को मिलता है.
लिविंग रूम में शाही कुर्सी है, पूरे घर में मोहगनी लकड़ी का फर्श है, एक बड़ा स्विमिंग पूल और जिम भी है जहां अक्सर वो वर्कआउट करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं कपिल शर्मा का पंजाब में एक बड़ा फार्म हाउस भी है, जो किसी आलीशान कोठी से कम नहीं है. यहां पर भी सुख सुविधा की सभी चीज मौजूद हैं. कपिल अक्सर पंजाब में अपने फार्महाउस पर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं