विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2019

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को सुबह के 3 बजे दिया खुला चैलेंज, बोले- हिम्मत है तो आओ...देखें Video

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सुबह के 3 बजे किया बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को चैलेंज, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को सुबह के 3 बजे दिया खुला चैलेंज, बोले- हिम्मत है तो आओ...देखें Video
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को दिया चैलेंज
नई दिल्ली:

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो अपने शो पर सबको खूब हंसाते हैं. लेकिन इस बार कॉमेडियन कपिल ने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को चैलेंज कर दिया है. दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कॉमेडियन अपनी पूरी टीम के साथ बैठे हैं, जिसमें, भारती सिंह (Bharti Singh), कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा (Kiku Sharda) और चंदन प्रभाकर मौजूद हैं. इस वीडियो में कपिल शर्मा और उनकी टीम अक्षय कुमार को खुला चैलेंज दे रहे हैं. 

Commando 3 Box Office Collection Day 5: विद्युत जामवाल की 'कमांडो 3' ने पांचवें दिन मचाई धूम, कमा डाले इतने करोड़

वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कह रहे हैं, "गुड मार्निंग सबको, सुबह के 3 बजे हैं और अक्षय पाजी हमारा चैलेंज है आपको. पिछली बार आपने हमें सुबह 6 बजे उठाया था, इस बार हम 3 बजे जाग रहे हैं, हिम्मत है तो आओ 4 बजे शूट के लिए. हम लोग जाग रहे हैं. तो ये थी हमारी गुड न्यूज." इतने में भारती सिंह (Bharti Singh) कहती हैं, "आप आओ
अक्षय पाजी, नारियल पानी तैयार है."

कार्तिक आर्यन ने खोला अपने करियर से जुड़ा राज, बोले- स्टूडियो के बाहर से ही कर देते थे रिजेक्ट और...


कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें, फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर सुबह का शूट रखवाया था. अब इस बार खुद कपिल शर्मा और उनकी टीम अक्षय को 4 बजे शूट करने का चैलेंज दे रहे हैं. बता दें, इस बार एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com