विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2020

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को गिफ्ट की नोट गिनने वाली मशीन, तो गुस्से में एक्टर बोले- इंडस्ट्री के आधे पैसे...

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' पर अक्षय कुमार को कपिल शर्मा ने नोट गिनने वाली मशीन का दिया गिफ्ट, तो गुस्से में एक्टर ने कह दी ये बात.

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को गिफ्ट की नोट गिनने वाली मशीन, तो गुस्से में एक्टर बोले- इंडस्ट्री के आधे पैसे...
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' पर पहुंचे अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. अब अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से लगे हैं. हाल ही में वह 'लक्ष्मी बम' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब मस्ती की. अब हाल ही में शो का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 'कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show)' पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा समेत शो के सभी लोग अक्षय कुमार को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन कह रहे हैं, "अक्षय पाजी की सिलवर जुबली हो रही है हमारे शो में, इसलिए सब उन्हें गिफ्ट देंगे." जिसके बाद कपिल भी उन्हें नोट गिनने वाली मशीन का गिफ्ट देते हैं. 

EXPERT ADVISE: Reverse Diabetes Naturally | कैसे करें डायबिटीज को रिवर्स, जानें एक्सपर्ट से

कपिल शर्मा के गिफ्ट देख अक्षय कुमार भड़क जाते हैं और कहते हैं, "ये है नोट गिनने वाली मशीन, अपने घर से लाकर दिया है इसने मुझे. इंडस्ट्री के आधे पैसे तो यही खाता है." 'द कपिल शर्मा शो' के इस वीडियो को फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com