
कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा करने जा रहे हैं वापसी
ट्वीट करके दे दी जानकारी
सोनी टीवी पर आएगा शो
Kapil Sharma की 'बुआ' ने की डंडे से धुनाई, इस शख्स का हो गया बुरा हाल! देखें Video
Jalad wapas aa raha hoon ‘The Kapil Sharma Show’ lekar aap ke liye sirf @SonyTV par. @TataSky subscribers Sony TV ka mazza without any additional cost lijiye, Abhi call kariye 18002086633 or email contact@tatasky.com
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 6, 2018
कॉमेडियन कपिल शर्मा के वापसी पर 'लल्ली' के एक्टिंग करने के लिए मशहूर भारती सिंह ने भी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'आजाओ आजाओ जल्दी'.
Aajo ajao jaldi
— Bharti singh (@bharti_lalli) October 6, 2018
वहीं मशहूर शायर व कवि राहत इंदौरी ने उनका स्वागत बेहद ही अलग अंदाज में किया. उन्होंने कमेंट में लिखा, ''कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुंए की तरह पर्बतों से उड़ते हैं.. ये कैंचियां हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी, के हम परों से नहीं..... हौंसलों से उड़ते हैं... @KapilSharmaK9 के हौंसलों को सलाम.. एक बहुत कामयाब शो के लिए दिल से दुआएं और मुबारक़बाद.''
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं,
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) October 7, 2018
कभी धुंए की तरह पर्बतों से उड़ते हैं..
ये कैंचियां हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी,
के हम परों से नहीं..... हौंसलों से उड़ते हैं...@KapilSharmaK9 के हौंसलों को सलाम.
एक बहुत कामयाब शो के लिए दिल से दुआएं और मुबारक़बाद
टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी उनके ट्वीट पर कमेंट पर लिखा, 'सुपर'. कपिल शर्मा की वापसी से फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं. अब इस बात का इंतजार है कि कपिल शर्मा के साथ सेट पर डॉक्टर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर होंगे या नहीं.
Super
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 7, 2018
कपिल शर्मा की 'वाइफ' पर इस शख्स ने किया बेल्ट से हमला तो उसकी कुछ इस तरह हुई धुनाई, देखें वीडियो
With Bulging Belly, Sunken Eyes, #KapilSharma Looks Unrecognizable as he was spotted at Supermarket In Amsterdam - pic.twitter.com/bomvqCuExh
— The Khabri (@TheKhbri) July 6, 2018
बता दें कि कुछ महीने पहले कपिल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. कभी स्लिम-ट्रिम दिखने वाले कपिल शर्मा को इन तस्वीरों में पहचान पाना मुश्किल था. कपिल इन फोटो में विदेश के एक मॉल में कुछ शॉपिंग करते हुए दिखे थे. इसमें वह पहले के मुताबिक हद से ज्यादा ही मोटे नजर आए. देखने में यह मालूम पड़ रहा है कि कपिल की यह तस्वीर सीसीटीवी फुटेज की है.
'द फैमिली टाइम विद कपिल' बंद होने के बाद कपिल शर्मा को लेकर कई तरह की बातें आईं और एक पत्रकार के साथ उनकी गुस्सा करते हुए ऑडियो भी वायरल हो गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें रिहैब सेंटर भी भेजना पड़ा था. हालांकि, इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं