कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब कॉमेडी छोड़ डांस में अपना हाथ आजमाते दिखाई दे रहे हैं, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी रहा है. इस वीडियो को कोरियाग्राफर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में शक्ति कपिल शर्मा को डांस सिखा रही हैं, वहीं, शक्ति की बहन मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) भी उनके साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में पहले तो कपिल, मुक्ति और शक्ति के साथ मिलकर खूब मस्ती कर रहे हैं, लेकिन बाद में शक्ति उन्हें डांस स्टेप सिखा रही हैं.
शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कॉमेडी का बाप, जो हाल ही में बना है बेटी के बाप, आज बनेगा डांस का बाप, भाईयों और बहनों कपिल शर्मा का 'Break A Leg' में स्वागत है." इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा की मस्ती देखकर जब शक्ति मोहन उनसे कहती हैं कि आप यहां डांस सिखने नहीं आए हो, हमारे पेट पर लात मारने आए हो.
जावेद जाफरी ने हिंसा को लेकर नेताओं पर साधा निशाना, बोले- समान मानसिकता वाले लोग, भारतीयों को...
इस पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हैं, "अरे, मुझे लग रहा है कि मैं रेमो डीसूजा (Remo D'souza) का करियर ना खराब कर दूं." 'ब्रेक ए लेग' का ये प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. शक्ति मोहन के इस नए एपिसोड का ये वीडियो यूट्यूब पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है, इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं