विज्ञापन

कहानी घर घर की एक्ट्रेस का छलका दर्द, याद किया वो दौर जब व्हील चेयर पर आ गई थी जिंदगी, बोलीं - मैं जीना नहीं...

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी का वो दौर याद किया जब वो इतनी बुरी तरह दर्द में थीं कि आखिर में व्हील चेयर पर आ गई थीं.

कहानी घर घर की एक्ट्रेस का छलका दर्द, याद किया वो दौर जब व्हील चेयर पर आ गई थी जिंदगी, बोलीं - मैं जीना नहीं...
तनाज इरानी ने याद किया अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने अपनी जिंदगी के एक चैलेंजिंग दौर के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे 2021 में कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें लंबे समय तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा. उस मुश्किल दौर को याद करते हुए तनाज ने इनर हैबिट पॉडकास्ट पर बताया कि उनके संघर्षों ने उनके मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर डाला. तनाज ईरानी ने कहा, "मुझे 2021 में चलने में समस्या थी. मैं सोच रही थी कि क्या यह सिर्फ एक पैच है या शायद मेरा वजन बहुत बढ़ गया है और मैं एक कायरोप्रैक्टर के पास जाने के बारे में सोच रही थी. मैं सोचती रही कि 'इस हिप में क्या समस्या है?' मैं इससे बेहतर कुछ नहीं कर पा रही थी. क्योंकि मुझे लगा कि मेरा वजन बहुत बढ़ रहा है. इसलिए मैंने MMA जॉइन कर लिया जिससे समस्या और गंभीर हो गई. मैंने जाकर अपनी पीठ की जांच करवाई."

एक्ट्रेस ने बताया, "मुझे लगा कि मेरी रीढ़ की हड्डी में कुछ गड़बड़ है और मैंने लगभग तीन महीने तक उसका इलाज करवाया. मेरी पीठ ठीक हो गई लेकिन मैं अभी भी अपने पैर पर वजन नहीं डाल पा रही थी. फिर मैं लंगड़ाने लगी और वह भी बहुत अजीब तरीके से. फिर मुझे कुछ एमआरआई करवाने पड़े क्योंकि मेरे घुटने अजीब हरकतों की वजह से जवाब देने लगे थे. तब तक, मेरे शरीर में सब कुछ ठीक नहीं था: मेरे टखने, घुटने और पीठ." 

जब व्हीलचेयर का लेना पड़ा सहारा  

तनाज ने विदेश में अपनी छुट्टियों को याद किया जहां उन्हें व्हीलचेयर पर निर्भर रहना पड़ा था. उन्होंने कहा कि जब भी वह शाम को बाहर जाती थीं तो वह बहुत दर्द के साथ अपने कमरे में वापस आती थीं. वह हमेशा पेन किलर लेती थीं. आखिर में तनाज ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई. उन्होंने बताया, "सर्जरी के बाद पहले दिन, जब उन्होंने मुझे खड़ा किया तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा एक पैर दूसरे से लंबा है और मैं पूरी तरह से घबरा गई. मैं चिल्लाई, जोर से नहीं बल्कि अपने दिल की गहराई से. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मुझे अपनी पूरी जिंदगी ऐसे ही चलना पड़ेगा. मुझे लगा कि यह कोई क्रूर मजाक है जो कोई मेरे साथ कर रहा है. मैं अब और जीना भी नहीं चाहती थी." तनाज ने कहो ना प्यार है से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें हमारा दिल आपके पास है, रहना है तेरे दिल में, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कुछ ना कहो और 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में देखा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com