जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) सोशल मीडिया पर आये दिन अपनी तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे जैस्मिन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जैस्मिन द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में उनकी खूबसूरती देखने लायक है. कम से कम मेकअप और हल्के कर्ली बालों में जैस्मिन काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वे अपनी किलर स्माइल से फैंस का दिल चुरा रही हैं. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने कैप्शन दिया है- Lavished in perfect grace.
जैस्मिन (Jasmin Bhasin) की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अली गोनी (Aly Goni) ने भी जैस्मिन की इन तस्वीरों पर कमेंट किया है. उन्होंने जैस्मिन की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए ‘हाय ब्यूटीफुल' लिखा है, जबकि जैस्मिन अली के कमेंट के रिप्लाई में ‘हेलो हैंडसम' लिखती हैं. वहीं, बिग बॉस के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की फोटो पर ‘अडोरेबल' कमेंट किया है. बात करें फैंस की तो एक फैन ने जैस्मिन की फोटो पर कमेंट किया है, “लड़की आतंक मचा रही है हमारी”. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की इन तस्वीरों पर अभी तक साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Relationship) हाल ही में बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दी थीं. इसी शो में उनके साथ अली गोनी (Aly Goni) भी थे. शो के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था. हाल ही में जैस्मिन अली गोनी के साथ म्यूजिक वीडियो ‘तेरा सूट' में दिखाई दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं