विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

जैकलीन फर्नांडिस के साथ होली मनाने की तैयारी में हैं बिग बॉस फेम आसिम रियाज, देखें धमाकेदार Video

बिग बॅास 13 (Bigg boss 13) से लोकप्रिय होने वाले आसिम रियाज (Asim Riaz ) और बॅालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) एक साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे.

जैकलीन फर्नांडिस के साथ होली मनाने की तैयारी में हैं बिग बॉस फेम आसिम रियाज, देखें धमाकेदार Video
आसिम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की अपकमिंग म्युजिक वीडियो
नई दिल्ली:

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॅास 13 (Bigg boss 13) से लोकप्रिय होने वाले आसिम रियाज (Asim Riaz ) बहुत जल्द बॅालीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. यह एक होली स्पेशल सॅांग होगा. गाने के बोल "मेरे अंगने में" है, जो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' के गाने का रिमिक्स है. यह म्यूजिक वीडियो 7 मार्च को रिलीज होगा. इस बात की जानकारी आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडिस ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. दोनों के फैंस बेसब्री से इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

भारत में सामने आए Coronavirus के दो केस, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- सारे बॉर्डर बंद कर दो...

बॉलीवुड एक्टर ने सलमान खान की 'राधे' पर कसा तंज, बोले- सल्लू की बेबसी देखकर यही लगता है...

जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline fernandez)  और आसिम रियाज (Asim Riaz) ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने अपकमिंग वीडियो सॅान्ग की घोषणा कर रहे हैं. वीडियो में वो बता रहे हैं कि बहुत जल्द उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है जिसका नाम 'मेरे अंगने में' है. आसिम रियाज इस म्यूजिक वीडियो का रिलीज डेट भी बताते दिख रहे हैं जो कि 7 मार्च, 2020 है. वीडियो से पहले दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है जिसमें आसिम रियाज सफेद रंग का शर्ट पहने दिख रहे हैं, वहीं जैकलीन फर्नांडिस पिंक कलर के लहंगे में बहुत प्यारी लग रही हैं. दोनों को इससे पहले रिहर्सल करते हुए भी देखा गया है. कुछ दिन पहले शूट का एक बूमरैंग वीडियो जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था.

शहनाज गिल को इस कंटेस्टेंट ने कहा, 'कौन- सी हूर की परी हैं वो...' देखें वीडियो

बता दें कि आसिम रियाज (Asim Riaz) कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॅास 13 (Bigg boss 13) के रनर अप रहे हैं. इस शो से आसिम रियाज की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. शो के दौरान ही आसिम को अपनी को- कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshu Khurana) से प्यार हो गया था. दोनों की बॅांडिग को दर्शक खूब पसंद कर रहे थे. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com