टीवी इंडस्ट्री को जोरदार झटका लगा है. टीवी के फेमस अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया है. सिद्धार्थ शुक्ला मजह 40 साल के थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार उनको हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
वहीं बॉलीवूड के की सेलेब्स उनके निधन पर शौक व्यक्त कर रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट कर शौक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है 'हे भगवान!!! यह बहुत चौंकाने वाला है !!! अपने निकट और प्रियजनों के नुकसान के सदमे और भावना का वर्णन करने में शब्द विफल हो जाएंगे !!! क्या वह शांति से रह सकता है !!! ???????? नहीं यार !!!!'
OMG!!! This is So Shocking!!! Words will fail to describe the shock and sense of loss of his near and dear ones !!! May he res in peace !!! ???????? No yaar !!!! https://t.co/HmcF1ppJFX
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 2, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं